मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में दसवी मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की प्रथम बैठक संपन्न|
आगरा। आज दिनांक 27.03.2025 को आगरा मंडल की दसवी मंडल रेल उपभोगकर्ता एवं परामर्शदात्री समिति की प्रथम बैठक मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता मे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के गोवर्धन सभागृह में सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम समिति के सभी सदस्यों का स्वागत समिति के सचिव अमित आनन्द वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा किया गया। सदस्यों से परिचय के उपरान्त समिति के अध्यक्ष मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सभी सदस्यों को आगरा मंडल की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी तथा आगरा मंडल के यात्री सुविधओं के लिए किए गये सभी कार्यो से सदस्यों को अवगत कराया और कहा कि आगरा मंडल निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रणी है । गतिशीलता हमारी पहचान है।
दसवी मंडल रेल उपभोगकर्ता एवं परामर्शदात्री समिति की प्रथम बैठक में 15 सम्मानित सदस्यों ने भाग लिया जिसमें सदस्य श्री राधेश्याम गोयल ने सुझाव दिया की ईदगाह आगरा से चलकर बांदीकुई के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 64621/22 को यात्रियों की मांग को देखते हुए ट्रेन की रेक बढ़ाकर इसे बांदीकुई से आगे जयपुर तक चलाया जाना चाहिए, सदस्य श्री कृष्ण कुमार गोयल ने बताया कि ट्रेनों को आउटर एवं लूप लाइन पर खड़ी ना कर केवल स्टेशन पर ही रोका जाए, श्रीमत निधि अग्रवाल ने सुझाव दिया कि रेलवे के द्वारा महिलाओं के लिए बेबी फेडिंग सेंटर बनाने चाहिए ताकि महिलाएँ अपने बच्चों को फीडिंग करा सकें एवं महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए हर ट्रेन के अंदर पैनिक बटन होना चाहिए जो कि रेलवे के कंट्रोल रूम से कनेक्ट हो सके जिससे पता चल सके कि किस ट्रेन की बोगी में महिलाओं को क्या समस्या है, सदस्य दीपेंद्र सिंह ने कहा कि नंदबई स्टेशन पर कोच डिस्प्ले भी लगाया जाए, जिससे कि यात्रियों को ट्रेनों के निर्धारित समय के बारे में जानकारी मिलती रहे, सदस्य मुकेश वर्मा, राजीव कुमार गुप्ता, मुकेश वार्ष्णेय, शिवदत्त शर्मा, गोपाल दुबे, प्रदीप कुमार लूथरा, नितिन दिवाकर, देवेंद्र सविता, विनोद कुमार वार्ष्णेय, नागेंद्र कुमार व अखिल अग्रवाल ने भी सुझाव दिए | इसके उपरान्त लाँटरी सिस्टम के माध्यम से सभी उपस्थित मंडल रेल उपभोगकर्ता एवं परामर्शदात्री समिति के सदस्यों में से देवेन्द्र सविता का चयन क्षेत्रीय रेल उपभोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य हेतु किया गया| समिति के अध्यक्ष मंडल रेल प्रबंधक श्री तेज प्रकाश अग्रवाल द्वारा उक्त सभी सुझावों पर गंभीरतापूर्वक सुनकर यथासंभव पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया तथा इसके साथ ही उन्होने सभी सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा की।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के साथ मुख्य परियोजना प्रबंधक गति शक्ति श्री एम.पी. सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक /इन्फ्रा श्री प्रनव कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजयशंकर प्रसाद, वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमित आनन्द, वरि. मंडल इंजीनियर/समन्वय श्री नितिन गर्ग, वरि.मंडल परिचालन प्रबन्धक श्री हृषिकेश मौर्य, वरि. मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सनत जैन, वरि. मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री सुबोध राजपूत, वरि. मंडल यांत्रिक इंजीनियर/कै.वै. श्री राजकुमार वर्मा, वरि. मंडल विद्युत अभियंता/सामान्य श्री आर.के. बघेला, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री बी.एस. चौहान, मंडल परिचालन प्रबंधक एवं जनसंपर्क अधिकारी कु.प्रशस्ति श्रीवास्तव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग श्री वीरेन्द्र सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक फ्रेट श्री संजीव कुमार, सहायक सुरक्षा आयुक्त श्री टी.के. अग्निहोत्री के साथ अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
