आगरा। वाराणसी जिले के काशी इन्स्टीट्यूट आफ टैक्नोलाजी के इण्डोर हॉल में हाल ही में हुई तृतीय काशी चैलेन्ज कप ओपन सब-जूनियर,कैडेट,जूनियर व सीनियर -बालक एवं बालिका-फाइट नेशनल ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में आगरा ताइक्वान्डो के खिलाडियों ने उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिभाग करते हुए अपना शानदार प्रदर्शन कर 6 स्वर्ण, 3 रजत व 6 कांस्य पदक सहित कुल 15 पदक जीतकर आगरा जिले का नाम रोशन किया।
विजेता खिलाडी इस प्रकार हैः-
स्वर्ण पदक विजेता (बालिका )-वैश्नवी कुशवाह,सृगवी मन्गवानी,दिव्यान्शी,वर्षा चौहान,संजना शाक्य व दीवा गुप्ता।
रजत पदक विजेता (बालिका )-प्रियान्शी मंगलानी व दक्षिता उपाध्याय।
रजत पदक विजेता (बालक )-सुखवीर सिंह।
कांस्य पदक विजेता (बालिका )-तृप्ति सविता।
कांस्य पदक विजेता (बालक)-माधव चौहान,देव कुमार,दिव्यम अग्रवाल,चैतन्य वर्मा व दिव्य गुप्ता।
टीम के साथ खेल अधिकारी के रूप में अभिषेक शर्मा,अजीत गुप्ता,नितिन बघेल,पारस कुमार,विवेक जग्रवाल व पूनम मन्गवानी गए थे।
आगरा वापस लौटने पर उपरोक्त विजेता खिलाड़ियों का स्वामी बाग स्कूल दयालबाग के प्रांगण में ताइक्वान्डो खिलाड़ियों द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया।
जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा. एमसी शर्मा,सचिव पंकज शर्मा व सीईओ संगीता शर्मा, करन वर्मा ने विजेताओं को अपनी हार्दिक बधाई व शुभकामनाए दी।