Agra News: जिलाधिकारी को “युवा शक्ति संगठन” ने सौंपा जनहित ज्ञापन, गंगाजल पाइपलाइन और सड़क निर्माण की मांग

Press Release

आगरा: सोमवार को “युवा शक्ति संगठन” ने आगरा के जिलाधिकारी महोदय को जनहित से जुड़े तीन प्रमुख मुद्दों पर ज्ञापन सौंपा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण लवानिया, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव संजीव शर्मा और राष्ट्रीय संयोजक योगेश त्यागी के नेतृत्व में यह ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

संगठन ने ज्ञापन में राजपुर चुंगी क्षेत्र में गंगाजल परियोजना के अंतर्गत पेयजल पाइपलाइन की तत्काल आवश्यकता पर ज़ोर दिया। इस क्षेत्र में गहरे पेयजल संकट से जूझ रहे हज़ारों लोगों को गंगाजल आपूर्ति का लाभ नहीं मिल पा रहा है। संगठन ने जिलाधिकारी से मांग की कि पाइपलाइन बिछाने का कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए।

दूसरी मांग बाह तहसील के सुनसार और उसके आसपास के गांवों के लिए पक्की सड़क निर्माण से जुड़ी थी। इन गांवों में आज़ादी के बाद से पक्की सड़क की सुविधा नहीं मिल पाई है, जिससे ग्रामीण विकास बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। संगठन ने इन गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने की पुरजोर मांग की।

तीसरी और आखिरी मांग आगरा-इटावा मार्ग के चौड़ीकरण से संबंधित थी। वन-वे ट्रैफिक के कारण इस मार्ग पर लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिनमें हाल ही में बाह निवासी महावीर त्यागी की मृत्यु हो गई थी। संगठन ने इस मार्ग को 6-लेन करने की मांग की, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित हो।

जिलाधिकारी महोदय ने ज्ञापन में उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से सुना और शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसी दौरान मौके पर राम विनोद उपाध्याय, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री ,सोनू पंडित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, ध्रुव तोमर आई टी हेड, धर्मेंद्र त्यागी राष्ट्रीय कानूनी सलाहाकार, मनी शर्मा, वंदना तिवारी, कृष्णा लवानिया, भूरा फौजी, शेट्टी, पंडित सत्यम कटारा, गोपाल,जशाश्वत, आकाश तिवारी, मोहित बघेल आदि लोग मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *