Agra News: स्कूल से निष्कासित युवक भेज रहा शिक्षिका को अश्लील और अभद्र ईमेल, एफआईआर दर्ज

Crime





आगरा: मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, शहर के अंग्रेजी माध्यम के एक प्रमुख स्कूल की शिक्षिका ने महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए एक युवक के खिलाफ अश्लील और अभद्र बातें लिख ईमेल भेजने का आरोप लगाया है। यह युवक पूर्व में स्कूल कार्यालय में ही कार्यरत था, जिसे निष्कासित किया जा चुका है।

पीड़ित शिक्षिका का कहना है कि आरोपी युवक ने उसके बारे में अश्लील और अभद्र बातें लिखकर स्कूल के स्टाफ को भी ईमेल भेजे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। स्कूल प्रबंधन से और अन्य शिक्षिकाओं से भी पूछताछ जारी है।

शास्त्रीपुरम स्थित इस स्कूल से जुड़े सूत्रों का कहना है कि भरत नामक युवक स्कूल कार्यालय में कर्मचारी था। कार्यरत रहने के दौरान उसके व्यवहार से शिक्षक और शिक्षिकाएं काफी परेशान थीं। शिक्षिकाओं से मिली शिकायत के आधार पर भरत को समझाया गया कि अमर्यादित आचरण न करे। इसके बावजूद उसमें सुधार नहीं हुआ। कुछ माह पहले स्कूल प्रबंधन ने उसे स्कूल से निष्कासित कर दिया।

निष्कासन के बाद भी भरत की हरकतों में सुधार नहीं हुआ। उसने स्कूल की एक शिक्षिका को अश्लील और अभद्र ईमेल भेजना शुरू कर दिया। शिक्षिका ने ईमेल को अनदेखा कर दिया। इसके बाद में आरोपी ने उसी शिक्षिका के बारे में अश्लील बातें लिखकर स्कूल के अन्य शिक्षक और प्रबंधन स्टाफ को भी ईमेल करना शुरू कर दिया। इस पर पीड़ित शिक्षिका ने आरोपी युवक के खिलाफ महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *