आगरा। महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य से जुड़े गंभीर रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शिवी कृष्णा फाउंडेशन द्वारा खंदारी स्थित आरबीएस इंटर कॉलेज में एक विशेष जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सर्वाइकल कैंसर, स्तन कैंसर, महिला रोगों के साथ-साथ पाइल्स, फिशर और फिस्टुला जैसी बीमारियों की जानकारी दी गई। इस शिविर का लाभ 300 से अधिक छात्राओं ने उठाया।
शिवी कृष्णा फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं और महिला अध्यापिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति सजग किया गया। पाइल्स, फिशर और फिस्टुला विशेषज्ञ वरिष्ठ सर्जन डॉ. अंकुर बंसल, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. निधि बंसल और वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. उमा शर्मा ने अपने-अपने विषयों पर विस्तार से जानकारी साझा की।
चिकित्सकों ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर और स्तन कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से समय रहते जांच, जागरूकता और टीकाकरण के माध्यम से बचाव संभव है। उन्होंने एचपीवी वैक्सीनेशन को बेहद जरूरी बताते हुए सभी से इसे अपनाने की अपील की। इसके साथ ही पाइल्स, फिशर और फिस्टुला के शुरुआती लक्षणों को पहचानने और किसी भी प्रकार की झिझक छोड़े बिना समय पर उपचार कराने पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर विवेक वीर सिंह उपस्थित रहे। शिवी कृष्णा फाउंडेशन की अध्यक्ष अनीता पुंडीर, महासचिव डॉ. प्रशांत ए. सागर और कोषाध्यक्ष तन्वी मेहरा सागर ने चिकित्सकों का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए और संस्था द्वारा समाज हित में चलाए जा रहे स्वास्थ्य जागरूकता अभियानों की जानकारी दी।
इस अवसर पर कैंसर और महिला स्वास्थ्य से संबंधित पंपलेट वितरित किए गए तथा छात्राओं और महिला शिक्षिकाओं को सेनेटरी पैड भी उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम में बबीता गुप्ता और राजेश विजय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
