Agra News: बीमार पति के पास अस्पताल जा रही महिला को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, मौके पर मौत

Crime

आगरा। बीमार पति को अस्पताल में देखने जा रही महिला को ट्रांस यमुना क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

थाना एत्माद्दौला के ट्रांस यमुना कॉलोनी सी ब्लॉक निवासी शिवराम चौधरी को छह दिन पहले हार्ट अटैक आया था। उन्हें अमरनाथ हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया। हर दिन सुबह उनकी पत्नी रूपवती उनके लिए चाय लेकर हॉस्पीटल आती थीं।

बुधवार सुबह सात बजे भी रूपवती चाय लेकर जा रही थीं। अस्पताल जाने के लिए वह आगरा-दिल्ली हाईवे पर सैय्यद के पास सड़क पार कर रही थीं। धुंध होने के चलते सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। रूपवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वाहन चालक भाग निकला। एक्सीडेंट की सूचना पर घरवाले पहुंच गए।

-agency

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *