Agra News: यूनिवर्सिटी की परीक्षा में शिक्षक करा रहे बोल-बोलकर नकल, वीडियो हुआ वीडियो वायरल

स्थानीय समाचार





आगरा। नेक से ए प्लस ग्रेड मिलने वाले डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय का हमेशा की तरह परीक्षाओं का इस बार भी जमकर मजाक उड़ रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें क्लास रूम में मौजूद शिक्षक छात्रों को बोल-बोलकर विकल्प बता रहा है। इधर विश्वविद्यालय ने नकल को रोकने के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया है। कंट्रोल रूम में तैनात शिक्षकों को सीसीटीवी कैमरे में नकल क्यों नहीं नजर आ रही?

विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं। इस बार भी ऐसे कॉलेजों को केंद्र बना दिया गया है जहां पर नकल होती है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एत्मादपुर के आचार्य ताराचंद्र शास्त्री कॉलेज का नाम दिखाई दे रहा है। इसमें एक क्लास रूम के अंदर शिक्षक बड़े आराम से छात्रों को हर प्रश्न का विकल्प बता रहा है। नकल की यह स्थिति देख विश्वविद्यालय प्रशासन के नकल विहीन परीक्षा कराने के दावे हवा में उड़ गए हैं।

विश्वविद्यालय में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। जहां पर सभी कॉलेज के कैमरे इससे अटैच हैं। हैरानी की बात है कि शिक्षकों को फिर भी नकल नजर नहीं आ रही है। क्या यह कंट्रोल रूम सिर्फ वसूली और खानापूर्ति के लिए है? यह सवाल खड़े हो रहे हैं। पूर्व में भी विश्वविद्यालय की परीक्षाओं का कई बार मजाक उड़ चुका है।

महाराणा प्रताप कॉलेज में पंगत में टेंट की कुर्सियों पर परीक्षा होने का वीडियो वायरल हुआ था। कॉलेज में फर्नीचर तक नहीं था और उसे केंद्र बना दिया गया था। इसके अलावा अछनेरा के हरिचरण लाल कॉलेज में इंटर पास व्यक्ति प्राचार्य था और उसे केंद्र बना दिया गया था।

साभार -dla news




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *