Agra News: ताजमहल के रेड प्लेटफॉर्म पर विदेशी महिला पर्यटक के डांस का वीडियो वायरल, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

स्थानीय समाचार

आगरा। दुनिया की सबसे खूबसूरत मोहब्बत की निशानी ताजमहल एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह इश्क नहीं, बल्कि एक इंस्टाग्राम रील है। स्मारक के रेड प्लेटफॉर्म पर एक विदेशी महिला पर्यटक का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में महिला पारंपरिक भारतीय धुन पर थिरकती दिख रही है, और यही दृश्य सुरक्षा एजेंसियों के लिए सिरदर्द बन गया है।

सूत्रों के मुताबिक, यह विदेशी महिला एक ट्रेवल एजेंसी के गाइड के साथ ताजमहल घूमने आई थी। गाइड ने ही उसे एक खास शॉट के लिए नृत्य करने को कहा और कैमरे में वीडियो कैद कर लिया। जब तक एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) और सीआईएसएफ के सुरक्षा कर्मियों को इसकी जानकारी मिली, तब तक वीडियो सोशल मीडिया पर ‘लाइक’ और ‘शेयर’ के लिए मोबाइल में कैद हो चुका था।

एएसआई कर्मियों ने तुरंत महिला को रोका और उससे वीडियो डिलीट करवाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। कुछ ही मिनटों में यह वीडियो वायरल हो गया और अब यह इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है। इस घटना ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं बल्कि गाइड और एजेंसी दोनों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।

ताजमहल परिसर में डांस, योग या किसी भी प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधि पर सख्त पाबंदी है। ऐसे में यह वीडियो सुरक्षा मानकों की खुली उल्लंघन की तरह देखा जा रहा है।

एएसआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “ताजमहल में किसी भी प्रकार की सांस्कृतिक या प्रदर्शन संबंधी गतिविधियों की अनुमति नहीं है। अगर यह वीडियो हालिया पाया गया तो संबंधित गाइड और एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

फिलहाल जांच टीमें वीडियो की लोकेशन और टाइमिंग की पुष्टि में जुटी हैं। उधर, सोशल मीडिया पर नेटिज़न्स इसे कल्चरल क्लैश और डिजिटल इर्रेस्पॉन्सिबिलिटी की मिसाल बताते हुए बहस छेड़ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *