Agra News: बदमाशों से भिड़े चाचा और भतीजे, एक बदमाश को दबोचा, दूसरे को पुलिस ने पकड़ा

Crime





छीपीटोला में आधी रात गोदाम में व्यापारी को लूट रहे थे चार बदमाश

आगरा। बीते कल हाथरस रोड पर एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये लूटे जाने की घटना को लोग भूल भी नहीं पाए थे कि छीपीटोला में एक और व्यापारी को लूटे जाने का मामला सामने आ गया। चार बदमाशों ने छीपीटोला में देर रात एक व्यापारी को लूट लिया, लेकिन इस बीच व्यापारी के भतीजे के आने से एक बदमाश पकड़ में आ गया। पुलिस ने लूट में शामिल एक अन्य बदमाश को पकड़ लिया है जबकि दो की तलाश की जा रही है।

विमन जैन नामक व्यापारी के साथ लूट की वारदात को कई दिन तक व्यापारी की गतिविधियों को देखने के बाद अंजाम दिया गया। 26-27 दिसंबर को देर रात 12 बजे के आसपास विमल जैन और उनके भतीजे आकाश ने अपनी दुकान बंद की। विमल जैन थोड़ी ही दूरी पर स्थित गोदाम में चले गए थे।

व्यापारी विमल जैन के गोदाम में घुसते ही पीछे-पीछे आए चार बदमाशों ने उन्हें दबोच लिया और उनके गले से सोने की चेन उतरवा ली। जेब में रखी नकदी भी निकाल ली। मोबाइल भी हथियाने के बाद कान में पहने कुंडल को उतार रहे थे कि इसी समय विमल जैन का भतीजा आकाश दोपहिया वाहन लेकर गोदाम पर आ गया।

विमल जैन को पता चल गया था कि उनका भतीजा आ गया है, इसलिए वे लूटपाट करते बदमाशों से भिड़ गए। उधर दोपहिया के गली में आने की आवाज से लुटेरे भी घबरा गए। गोदाम की संकरी गली में आकाश ने स्कूटर खड़ा किया ही था कि उसने देखा कि उसके गोदाम से कुछ लोग निकलकर भाग रहे हैं।

आकाश समझ गया कि कुछ गड़बड़ है। उसने भागते बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तीन बदमाश किसी तरह निकल भागने में सफल हो गए, मगर चौथे बदमाश को विमल और आकाश ने मिलकर पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई और बदमाश को अपने साथ ले गई। पकड़े गए बदमाश से मिली जानकारी पर पुलिस ने एक और बदमाश को पकड़ लिया है जबकि दो अन्य की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।

इस घटना की जानकारी होने पर छीपीटोला मार्केट के सभी दुकानदार दहशत में आ गए क्योंकि बदमाशों ने जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया, उससे सभी को लग रहा है कि वे भी शिकार हो सकते थे क्योंकि मार्केट के तमाम व्यापारी इसी तरह देर रात दुकान बंद कर घर के लिए निकलते हैं।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *