आगरा। गर्भाधान संस्कार और मातृत्व चेतना के महत्व को समाज के बीच प्रभावी रूप से स्थापित करने के उद्देश्य से चन्द्रभान साबुन वाले सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में महाविद्यालय स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा पीढ़ी, विशेषकर छात्र-छात्राओं और शोधार्थियों को भारतीय संस्कारों, गर्भाधान परंपरा और मातृत्व की भावना से जोड़ना है।
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को गर्भाधान संस्कार विषय पर आधारित A3 साइज का मौलिक चित्र बनाकर भेजना होगा। चयनित और उत्कृष्ट चित्रों को विशेष प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाएगा, जबकि श्रेष्ठ चित्रों को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।
पुरस्कार राशि
प्रथम पुरस्कार: 3100 रुपये
द्वितीय पुरस्कार: 2100 रुपये
तृतीय पुरस्कार: 1100 रुपये
पांच सांत्वना पुरस्कार: 500 रुपये (प्रत्येक)
यह प्रतियोगिता महाविद्यालय स्तर पर आयोजित की जा रही है, जिसमें स्नातक, स्नातकोत्तर और शोधार्थी भाग ले सकते हैं। प्रतिभागियों को अपना चित्र 29 जनवरी 2026 तक भेजना अनिवार्य है। चित्र के साथ नाम, संस्थान का नाम और मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से अंकित करना जरूरी होगा।
प्रतिभागी अपने चित्र अपने-अपने संस्थान के माध्यम से भेज सकते हैं, जहां से ट्रस्ट के सहयोगी चित्र एकत्रित करेंगे।
इसके अलावा चित्र सीधे गर्भाधान संस्कार एवं मैटरनिटी होम, डी-2, प्रताप नगर, खतैना रोड, आगरा पर भी जमा कराए जा सकते हैं। चित्र जमा करने का समय दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे के बीच निर्धारित किया गया है।
प्रतियोगिता में चयनित चित्रों की 1 फरवरी 2026 को प्रताप नगर स्थित गर्भाधान संस्कार एवं मैटरनिटी होम में आयोजित चित्र प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाएगा। विजेताओं का चयन कर उन्हें आगामी भव्य कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। चयनित प्रतिभागियों को फोन के माध्यम से सूचना भी दी जाएगी।
प्रतियोगिता के संयोजक कवयित्री श्रीमती नूतन अग्रवाल ‘ज्योति’, राजीव जैन और सचिन बंसल ने बताया कि यह आयोजन कला के माध्यम से संस्कारों के पुनर्जागरण की एक सार्थक पहल है। वहीं ट्रस्ट अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं से प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की है।
