आगरा: अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि देने के लिए ग्रैंड होटल आगरा में बुधवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें हरिओम माहौर, डॉ नीलू शर्मा, शिव शंभू कपूर ने तबला वादन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
हारमोनियम पर संगत रविंद्र तलेगांवकर ने की। सुधीर नारायण और साथियों ने “रहें न रहे हम महका करेंगे बन के कलि” गीत प्रस्तुत किया।
संचालन करते हुए सुशील सरित ने कहा, तबले का गुलिस्तां थे जाकिर हुसैन साहब / लय ताल आशना थे जाकिर हुसैन साहब।
अरुण डंग, अरविंद कपूर, डॉ लवली शर्मा ने भी स्मृतियां ताजा कीं। केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रो एस पी सिंह बघेल, पद्म अजय चक्रवर्ती भूषण, प्रख्यात भजन गायक अनूप जलोटा, ग़ज़ल गायक हरिहरन, अमेरिका के तबला वादक अविरोध शर्मा एवं डीएम गाजियाबाद इंद्र विक्रम सिंह ने इस मौके पर अपने संदेश द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
डा. लवली शर्मा, प्रेरणा तलेगांवकर, डॉ डी वी शर्मा, सदानंद ब्रह्मभट्ट, शुभ्रा तलेगांवकर, अरविंद कपूर, हेमा शर्मा, विजय लक्ष्मी शर्मा, प्रमिला शर्मा, हरीश भदौरिया, सुधीर शर्मा , चंद्रशेखर शर्मा, कर्नल शिव कुंजरू, ललिता कुंजरू, डा एसके चंद्रा, मधुकर चतुर्वेदी, देव, सदानंद ब्रह्म भट्ट, देशदीपक, राज मैसी, विक्रम शुक्ला, अनिल शर्मा मनीष बंसल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही धन्यवाद ज्ञापन सुधीर नारायण ने किया।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.