Agra News: जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसी पर शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

स्थानीय समाचार





आगरा। सरदार भगत सिंह शहीद स्मारक समिति, आगरा द्वारा संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक पर जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसी पर 1919 में शहीद हुए सैकड़ों स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ठा. राम सिंह वाचनालय में शहीदों की वेदी पर पुष्प अर्पित कर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डॉ. यू. सी. गर्ग ने की। विचार व्यक्त करने वालों में डॉ. शशि तिवारी, डॉ. पी. एस. कुशवाह, किसान नेता भारत सिंह, श्रीलाल तोमर, जनवादी महिला नेता किरन सिंह, सिविल सोसाइटी के अनिल शर्मा आदि प्रमुख रहे।

डॉ. निखिल चतुर्वेदी, शरद गुप्त, विशाल रियाज सहित अनेक युवाओं व नागरिकों ने भाग लिया। वक्ताओं ने कहा कि आज जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करना शहीदों के बलिदान का अपमान है। भारत के संविधान और गंगा-जमुनी तहज़ीब को बचाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। सभा का संचालन समिति के सचिव श्री रामनाथ द्वारा किया गया।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *