Agra News: ट्रांसफार्मर चोरी गैंग का भंडाफोड़, पांच शातिर आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार

Crime

आगरा। थाना एकता पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी की बढ़ती घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बगदा पुलिया के पास दबिश देकर ट्रांसफार्मर चोरी में शामिल पांच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से इलाके में इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस की इस सफलता को क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी किए गए ट्रांसफार्मरों से निकाला गया करीब 10 किलो तांबा और 12 किलो एल्यूमीनियम बरामद किया है। जांच में सामने आया कि आरोपी पहले ट्रांसफार्मर चोरी करते थे और फिर उन्हें काटकर तांबा व एल्यूमीनियम निकालते थे, जिसे कबाड़ बाजार में ऊंचे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाया जाता था। इस वजह से न केवल बिजली विभाग को भारी नुकसान उठाना पड़ता था, बल्कि कई क्षेत्रों में लंबे समय तक बिजली आपूर्ति भी ठप हो जाती थी।

पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन अवैध तमंचे और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। इसके अलावा वारदातों में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है। हथियारों की बरामदगी से साफ है कि गिरोह पूरी तैयारी के साथ अपराध को अंजाम देता था।

थाना एकता पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों से गहन पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों, चोरी के नेटवर्क और चोरी का माल खरीदने वालों के संबंध में अहम जानकारियां मिलने की संभावना है। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह के पकड़े जाने से क्षेत्र में ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगेगी।

फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है और गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के संगठित अपराधों के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *