आगरा। विद्युत वितरण कंपनी टोरेंट पावर ने एक दिसंबर से बिजली बिल राहत योजना की शुरुआत की है। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए शहर में तीन ग्राहक सेवा केंद्रों और छह कलेक्शन सेंटरों सहित कुल नौ स्थानों पर विशेष कैंप लगाए गए हैं। कैंपों में उपभोक्ताओं के लिए अलग से डेस्क स्थापित की गई है और एक विशेष टीम भी तैनात की गई है ताकि योजना का लाभ आसानी से मिल सके।
टोरेंट पावर के उपाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि यह योजना उपभोक्ताओं के आर्थिक बोझ को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कंपनी इस योजना को सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग करती रहेगी।
कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र सिंह के अनुसार, अब तक 123 उपभोक्ता इस राहत योजना में पंजीकरण करा चुके हैं और 34 लाख रुपये से अधिक की बकाया राशि की वसूली की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि यह योजना विशेष रूप से पुराने बकायदरों के लिए बेहद लाभकारी है, जिनकी बकाया राशि वर्षों से लंबित थी। पहली बार ऐसी योजना लाई गई है, जिसमें उपभोक्ताओं को मूलधन में भी राहत दी जा रही है।
कंपनी का प्रयास है कि अधिक से अधिक उपभोक्ता इस अवसर का लाभ उठाकर अपना बकाया समाप्त करें और नियमित बिल भुगतान के लिए प्रेरित हों।
