आगरा। जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। चेकिंग के दौरान पुलिस, सर्विलांस और एसओजी की संयुक्त टीम ने दिल्ली से आए तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। ये वही आरोपी हैं जिन्होंने 10 नवंबर को आवास विकास कॉलोनी के सेंट्रल पार्क क्षेत्र में एक पैदल व्यक्ति से सोने की चेन छीनी थी। वारदात के बाद आरोपी फिर से लूट की योजना बनाकर आगरा लौटे थे, लेकिन इस बार पुलिस की सख्ती के चलते पकड़े गए।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हनी उर्फ अरप्रीत, साहिब उर्फ प्रभजोत और इकबाल कुरैशी के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी गई चेन बेचने से प्राप्त 60,300 रुपये नकद तथा घटना में प्रयुक्त स्पोर्ट्स बाइक बरामद की है। यह बाइक दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र से चोरी की गई थी।
इस तरह पकड़े गए आरोपी
मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम ने अवधपुरी फाटक के पास चेकिंग के दौरान हनी और साहिब को दबोच लिया। वहीं तीसरे आरोपी इकबाल कुरैशी को भी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की स्पष्ट पहचान की।
दिल्ली से आगरा तक की लूट योजना
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे 9 नवंबर को स्पोर्ट्स बाइक से दिल्ली से आगरा आए थे और सिकंदरा क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में ठहरे थे। अगले दिन सेंट्रल पार्क रोड पर भीड़ कम देखकर उन्होंने एक पैदल जा रहे व्यक्ति से सोने की चेन छीन ली। वारदात के बाद रकम बांटने को लेकर इनमें विवाद भी हुआ और हनी व साहिब ने इकबाल को हिस्सा नहीं दिया।
लूट के बाद आरोपी पहले जयपुर भागे और फिर दिल्ली पहुँचे। वहीं एक राहगीर को उन्होंने चेन 75 हजार रुपये में बेच दी। कुछ दिन बाद दोबारा लूट की योजना बनाकर आगरा लौटे थे, लेकिन पुलिस ने पहले ही इन्हें पकड़ लिया।
पुलिस ने बरामद बाइक की जानकारी दिल्ली पुलिस को भी भेज दी है। गिरफ्तार अभियुक्तों में हनी उर्फ अरप्रीत (विष्णु गार्डन, दिल्ली), साहिब उर्फ प्रभजोत (गीता कॉलोनी, पूर्वी दिल्ली) और इकबाल कुरैशी (मालवीय नगर, दिल्ली) शामिल हैं।
