Agra News: 21 किमी की हॉफ मैराथन में दौड़ेंगे हजारों धावक, पहला प्रोमो 13 को खेलगांव से

Press Release

आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा आगरा ताज हॉफ मैराथन का 9 फरवरी 2025 को

• एकलव्य स्टेडियम में होगा आयोजन

आगरा। ताजनगरी में दूसरी बार आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा 9 फरवरी को 21 किमी की आगरा ताज हॉफ मैराथन का आयोजन एकलव्य स्टेडियम में किया जाएगा। मैराथन से पहले लगभग तीन प्रोमो आयोजित किये जाएंगे, जिससे पहली बार भाग लेने वाले धावकों को सहजता महसूस हो। पहला प्रोमो 13 अक्टूबर को खेलगांव से सुबह 6 बजे शुरु होगा। उम्मीद है देशभर से लगभग पांच हजार से अधिक धावक इसमें भाग ले सकते हैं। यह जानकारी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. विकास मित्तल ने होटल ब्लू सफायर में आयोजित आमंत्रण विमोचन कार्यक्रम में दी।

पहला रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम में मौजूद एडीशनल कमिश्नर राजेश जी ने कराया व शहरवासियों को स्वास्थ्य की दृष्टि से हॉफ मैराथन में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. विकास मित्तल, उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, संजय ढल, सचिव जय दीप सिंह, डॉ. एनएस लोधी, आवेग मित्तल, भारत सारस्वत, महेश सारस्वत, दीपक नेगी, संकल्प वशिष्ठ, डॉ. रचना अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मैराथन में तीन कैटगरी 5 किमी, 10 किमी एवं 21 किमी होंगी। 12 वर्ष की उम्र से अधिक हर व्यक्ति हॉफ मैराथन में हिस्सा ले सकता है।

हॉफ मैराथन में भाग लेने के इच्छुक लोग www.agrasportsfoundation.org या www.athm.in पर रजिस्ट्रेशन व 8126640855 पर फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मैराथन से पूर्व उत्साहित प्रतिभागियों के अभ्यास व जागरूकता के उद्देश्य से तीन प्रोमो आयोजित किए जाएंगे। मैराथन के दौरान हाइड्रेशन प्वाइंट, मेडिकल सपोर्ट की भी व्यवस्था रहेगी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय गुप्ता, महेश सारस्वत, अजयदीप सिंह, प्रदीप यादव, गौरव यादव, उमेश यादव, परमजीत सिंह, जय यादव, गोपाल अग्रवाल, विकास, इशू कुलश्रेष्ठ, तुषार आनन्द, डॉ. प्रशान्त गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *