Agra News: सोते परिवार को कमरे में बंद कर लाखों की नकदी व जेवरात ले उड़े चोर, पुलिस जांच में जुटी

Crime

आगरा। एत्मादपुर और खंदौली थाना क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात में दो अलग-अलग घरों को निशाना बनाकर लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दोनों जगह से चोर नकदी और गहने चुराकर फरार हो गए। घटनाओं के बाद पूरे इलाके में इसकी चर्चा है। पुलिस ने दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

खंदौली में सोते हुए परिवार को कमरे में बंद कर की चोरी

थाना खंदौली क्षेत्र के गांव बांस बादाम निवासी राहुल के घर में चोर सीढ़ियों के दरवाजे का ताला तोड़कर घुसे। परिवार के लोग जिस कमरे में सो रहे थे, चोरों ने बाहर से कुंडी लगाकर उन्हें बंद कर दिया। इसके बाद अलमारी का ताला तोड़कर 1.50 लाख रुपये नकद, 7-8 तोले सोने के गहने और कपड़े चोरी कर ले गए।

सुबह करीब तीन बजे राहुल की पत्नी की नींद खुली। उन्होंने दरवाजा खोलना चाहा तो पता चला कि बाहर से कुंडी लगी है। शोर मचाने पर परिवार के लोग बाहर निकले लेकिन तब तक चोर माल लेकर फरार हो चुके थे।

एत्मादपुर में बाउंड्री फांदकर घर में सेंध

दूसरी घटना थाना एत्मादपुर क्षेत्र की है। यहां चोर शैलेन्द्र के घर में बाउंड्री वॉल फांदकर घुस गए। कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर 20 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए। चोरी का पता चलते ही परिवार ने शोर मचाया, लेकिन चोर हाथ नहीं आए।

दोनों पीड़ित परिवारों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थानों में शिकायत दर्ज कराई है। खंदौली और एत्मादपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लगातार हो रही चोरियों से लोग खौफजदा हैं और पुलिस की गश्त व सतर्कता पर सवाल उठा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *