आगरा। ‘गीता के आलोक में महामना का जीवन और प्रेरणा’ विषय पर प्रस्तावित संगोष्ठी का आगाज़ शुक्रवार को केंद्रीय हिंदी संस्थान में पोस्टर विमोचन समारोह के साथ हुआ। यह संगोष्ठी महामना मालवीय मिशन, आगरा संभाग तथा आगरा कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 15 जून 2025 को आगरा कॉलेज के सेमिनार कक्ष में आयोजित की जाएगी।
विमोचन कार्यक्रम में संगोष्ठी के अध्यक्ष प्रो. उमापति दीक्षित ने कहा कि महामना पं. मदन मोहन मालवीय का जीवन श्रीमद्भगवद्गीता के सिद्धांतों का सजीव उदाहरण है। यह आयोजन युवाओं के लिए मार्गदर्शन और प्रेरणा का माध्यम बनेगा।
कार्यक्रम संयोजक राकेश चंद्र शुक्ला ने संगोष्ठी की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह आयोजन सायं 5 से 8 बजे तक होगा, जिसमें विविध वक्ता गीता और महामना के जीवन दर्शन पर विचार रखेंगे।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी पूरन डावर, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में आगरा कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीके गौतम उपस्थित रहेंगे। संगोष्ठी में प्रो. हरिवंश पाण्डेय (प्रभारी गीता प्रकोष्ठ) और आचार्य प्रेम प्रकाश शास्त्री अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
हेमंत द्विवेदी ने विमोचन कार्यक्रम में कहा, यह संगोष्ठी न केवल श्रद्धांजलि है, बल्कि आत्मबोध और राष्ट्रबोध की दिशा में विचारों का सेतु है। प्रो. हरिवंश पाण्डेय ने कहा कि गीता केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, अपितु जीवन को दिशा देने वाला बोधग्रंथ है। हम इसे संगोष्ठी के ज़रिए जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।
इस अवसर पर प्रो. विजय कुमार सिंह, वेद प्रकाश त्रिपाठी, प्रो. लवकुश मिश्रा, हरिओम त्रिवेदी, डॉ. भोजराज शर्मा, डॉ. अशोकनाथ जैसल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
