Agra News: कातिल पत्नी को पुलिस ने किया अरेस्ट, बोली- गला घोंटकर की पति की हत्या, आए दिन मारपीट से थी परेशान

Crime





आगरा। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के बोदला मार्ग निवासी बांस-बल्ली व्यापारी जितेंद्र बघेल व्यापारी की हत्या उसकी ही पत्नी नीतू द्वारा किए जाने के खुलासे के बाद पुलिस इस खोज में जुटी है कि क्या इस कांड में कोई और भी उसका साथ दे रहा था, यदि हां तो कौन?

पुलिस को बताया गया कि जितेंद्र की पत्नी उसकी हत्या करने के बाद ऑटो रिक्शा में शव को ले जाकर मथुरा जिले के फरह में फेंक आई थी। जांच अधिकारियों के गले यह बात नहीं उतर रही है कि अकेली महिला बोदला से शव को ऑटो में फरह तक ले गई। उनका मानना है कि इस हत्याकांड में नीतू का कोई साथी भी हो सकता है। वह अकेले हत्या करके शव को मथुरा तक लेकर नहीं जा सकती है। नीतू 11 मार्च की रात कितने बजे तक घर से बाहर थी। यह उसके बच्चों से पूछा जा रहा है। उसके तीन बच्चे हैं जिनमें बड़ी बेटी खुशी (15), बेटा आर्यन (10) और नैतिक (06) हैं।

जगदीशपुरा पुलिस ने नीतू का मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया है और उसकी कॉल डिटेल निकाली है। यह पता लगाया जा रहा है कि वह किससे बातचीत करती है। 11 मार्च की शाम को उसकी किस-किससे बातचीत हुई थी। पुलिस मथुरा टोल के फुटेज भी निकाल रही है। इंस्पेक्टर का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर घटना में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द पकड़ा जाएगा।

पुलिस का कहना है कि जगदीशपुरा क्षेत्र से विगत 11 मार्च की शाम लापता हुए 35 वर्षीय बांस-बल्ली व्यापारी जितेंद्र बघेल की उसी रात हत्या हो गई थी। 12 मार्च को उनका शव मथुरा के फरह थाना क्षेत्र में मिला था। जितेंद्र बघेल लाल मस्जिद के पास के निवासी थे। बोदला सिकंदरा मार्ग पर बांस-बल्ली की दुकान है। शनिवार को शव की पहचान के बाद जगदीशपुरा पुलिस ने व्यापारी की पत्नी को हिरासत में ले लिया। मृतक जितेंद्र की मां ने हत्या के मुकदमे में बहू और उसके मायके वालों को आरोपी बनाया है।

इंस्पेक्टर जगदीशपुरा आनंद वीर सिंह का कहना है कि विगत 11 मार्च को दुकान बंद करके जितेंद्र घर गए थे। उसके बाद गुटखा खरीदने घर से निकले थे। घर लौटकर नहीं आए। पत्नी नीतू ने 12 मार्च को अपने पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

गुमशुदगी दर्ज होने से पहले ही जितेंद्र बघेल का शव फरह (मथुरा) क्षेत्र में हाईवे किनारे गांव भीमनगर के पास मिला था। पहचान न होने पर अज्ञात में शव पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया था। अज्ञात शव की सूचना पर जितेंद्र के परिजन शनिवार को मथुरा गए थे। वहां शव देखते ही पहचान गए। पोस्टमार्टम में मामला हत्या का निकला। गला घोंटकर हत्या की गई थी।

जितेंद्र की मां चंद्रवती ने बेटे की हत्या की तहरीर दी। तहरीर में बहू नीतू और उसके मायके वालों को नामजद किया। नीतू का मायका सिकंदरा क्षेत्र में है। पुलिस ने नीतू को हिरासत में लिया। उसने पूछताछ में बताया कि उसने गला घोंटकर पति की हत्या की थी। ऑटो से शव को मथुरा लेकर गई थी। एक महिला अकेले हत्या करके शव ठिकाने नहीं लगा सकती। इस वजह से पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस को लग रहा है कि वह किसी को बचाना चाहती है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *