आगरा। शमसाबाद थाना पुलिस और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में किसानों के ट्यूबवेल से तार चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। ये चोर पहले क्षेत्र में रैकी करते थे, फिर मौका देखकर समरसेबल पंपों और तांबे के तारों की चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
बीते कल ही इस गैंग के मुख्य बदमाश मनोज को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था, लेकिन उसी दौरान चार अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने चार में से तीन फरार शातिरों को अब दबोच लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त हैं- संदीप, कपिल और ओम प्रकाश। इन सभी का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है। दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे इन पर दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो समरसेबल पंप, करीब 50 किलो कॉपर वायर, सिल्वर तार और दो तमंचे बरामद किए हैं। ये लोग चोरी का सामान बेचकर पैसे कमाते थे और फिर दूसरी वारदात की तैयारी में जुट जाते थे।
इस पूरी कार्रवाई को शमशाबाद थाना पुलिस और सर्विलांस टीम ने मिलकर अंजाम दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरोह के सभी सदस्यों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है, और अन्य संभावित वारदातों से भी जोड़कर पूछताछ की जा रही है।
एसीपी शमसाबाद गिरीश कुमार ने बताया कि किसानों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने लगातार निगरानी की और सर्विलांस के जरिए लोकेशन ट्रैक करते हुए आरोपियों को पकड़ा है। आगे भी इस तरह की गिरोहों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि यह गैंग पिकअप में चलता था। दिन में रैकी और रात में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। इस गैंग ने जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी वारदातें की हैं।