Agra News: इत्र की सुगंध से सुगंधित हुआ खाटू नरेश का दरबार, भक्ति महकी, गूंजा हारे के सहारे का नाम

Religion/ Spirituality/ Culture

− श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव के अंतर्गत श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में हुई इत्र की होली

− श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट ने आयोजित किया है दस दिनी होली का आयोजन

− गुरुवार को फूलों की होली अनुभव देगी बृजधाम वृंदावन का, भजनों की स्वर लहरियों पर नाचेंगे भक्त

आगरा। गुलाब, केवड़ा, चंदन, मोगरा की सुगंध से सुगंधित हुआ जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर का परिसर। दस दिवसीय श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव के अंतर्गत बुधवार को इत्र की होली खेली गयी। मंदिर परिसर पहुंचने से बहुत पहले ही वातावरण में इत्र की सुगंध अनुभव हो रही थी। सुगंध की लहर भक्ति की उमंग को और अधिक सुबंधित कर रही थी और होली की तरंग में आनंद का रस घोल रही थी।

रंग बिरंगे फूलों के मध्य श्रंगारित श्याम बाबा की श्रंगार सेवा बबिता विक्रम अग्रवाल की ओर से रही। पोशाक सेवा आलोक अग्रवाल की ओर से और इत्र की होली सेवा राजीव अग्रवाल की ओर रही। इत्र की छोटी− छोटी शीशियों को प्रसाद रूप में प्राप्त कर भक्त निहाल होते रहे। भक्तों में इत्र का छिड़काव भी किया गया। जिससे भक्त तन− मन को बाबा की भक्त की सुगंध से आल्हादित कर रहे थे।

अनूप गोयल, सोनू गर्ग, राजा पुरोहित और मोनू सिंघल ने होली के धमार गाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंदिर परिसर से बाहर भी भक्तों का रेला जहां था वहीं झूमने लगा।

इस अवसर पर दिनेश चंद्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विकास गोयल, विपिन बंसल आदि ने इत्र प्रसादी का वितरण किया। गुरुवार को होलिका दहन के दिवस पर मंदिर में फूलों की होली का आनंद बरसेगा।

रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *