Agra News: युवक संग बटेश्वर की यमुना में कूदी महिला की हुई पहचान, ससुराली उत्पीड़न से टूट चुकी थी, शव की तलाश जारी

स्थानीय समाचार

आगरा। थाना बाह क्षेत्र के बटेश्वर में पीपों के पुल से गुरुवार को यमुना में छलांग लगाने वाली युवती की पहचान 23 वर्षीय भावना मिश्रा के रूप में हुई है। मैनपुरी के कुचेरा गांव निवासी भावना की शादी करीब आठ साल पहले नितेश नामक युवक से हुई थी। संतान न होने पर वह लगातार ससुराल में उत्पीड़न का शिकार हो रही थी। इसी मानसिक तनाव के चलते वह ससुराल छोड़कर मक्खनपुर की एक फैक्ट्री में नौकरी कर रही थी।

फैक्ट्री में ही उसकी मुलाकात दौलतपुर मोहिद्दीनपुर निवासी गुलशन यादव उर्फ गोलू से हुई। दोनों में निकटता बढ़ी और पिछले कुछ महीनों से दोनों अक्सर साथ देखे जाते थे। परिजनों का कहना है कि अत्यधिक तनाव और टूट चुके वैवाहिक संबंधों के कारण वह मानसिक रूप से बेहद परेशान चल रही थी।

बताया जाता है कि भावना पांच दिन पहले दवा लेने के बहाने घर से शिकोहाबाद के एक गांव आई थी। गुरुवार को वह गुलशन के साथ बटेश्वर पहुंची, जहां दोनों ने पीपों के पुल से यमुना में छलांग लगा दी। उसी दिन गोताखोरों ने गुलशन का शव बरामद कर लिया, लेकिन भावना का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

शुक्रवार को भी गोताखोरों की टीम ने दिनभर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। नदी तट पर पुलिस के साथ-साथ भावना के माता-पिता और अन्य परिजन भी मौजूद रहे तथा खोज अभियान में सहायता करते रहे।

भावना को अंतिम बार घर छोड़ने वाले विकास चंद्र ने बताया कि गुरुवार को उन्होंने ही उसे घर तक छोड़ा था।
पुलिस और परिजनों का प्रारंभिक अनुमान है कि ससुराल के निरंतर उत्पीड़न, मानसिक तनाव और टूटे रिश्तों ने भावना को इस चरम कदम के लिए मजबूर कर दिया।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवती की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *