Agra News: सड़क पर लड़की से की थी दिनदहाड़े छेड़छाड़, पुलिस गिरफ्त में आते ही उतर गया आशिकी का भूत

Crime





आगरा। बुटीक संचालिका महिला से दिनदहाड़े छेड़छाड़ करने वाले शोहदे का सिर से जैसे आशिकी का भूत उतर गया, जब वह पुलिस कस्टडी में पहुंचा। स्कूटर से पीछा कर लड़की के कपड़े खींचने वाला यही युवक पुलिस कस्टडी में आने के बाद हाथ जोड़ते हुए नज़रें झुकाए खड़ा था।

घटना तीन दिन पुरानी है। थाना सदर क्षेत्र में एक महिला दोपहर के वक्त अपने बुटीक जा रही थी। तभी लाल स्कूटर पर सवार एक युवक ने रास्ता रोक लिया, छेड़छाड़ की, कपड़े खींचे और अश्लील हरकत की। महिला की चीख-पुकार सुनकर आरोपी धमकी देता हुआ भाग निकला।

महिला ने हिम्मत दिखाई और थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद सदर पुलिस ने तेजी दिखाई और इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए। आखिरकार फुटेज में आरोपी की पहचान हो गई और तलाश शुरू हो गई।

तीन दिन की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को सदर पुलिस की टीम ने दबोच लिया। पकड़ा गया आरोपी साहिल भदौरिया पुत्र रामदीन निवासी बरौली अहीर है। पहले यह नोएडा में काम करता था। आजकल बेरोजगार है। पूछताछ में आरोपी की अकड़ भी गायब थी। अब उसे जेल भेजने की तैयारी है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *