Agra News: इंस्टाग्राम चैट से शुरू हुआ खेल, अश्लील वीडियो अपलोड कर ब्लैकमेलिंग और धमकी पर जा पहुंचा, महिला ने साइबर थाने में दी तहरीर

Crime

आगरा। सोशल मीडिया पर बने रिश्ते ने एक विवाहित महिला की जिंदगी में भय और अपमान दोनों ला दिए। इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती कुछ ही दिनों में ब्लैकमेलिंग, धमकी और साइबर अपराध में बदल गई। आरोपित युवक महिला की अश्लील वीडियो उसकी ही इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड कर फरार हो गया। मामला साइबर क्राइम थाना पहुंच चुका है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

इंस्टाग्राम पर दोस्ती और छल का जाल

पीड़िता के मुताबिक इंस्टाग्राम पर एक युवक ने खुद को भूपेंद्र सिंह गुर्जर बताते हुए उससे बातचीत शुरू की। वह खुद को ग्वालियर के दीनदयाल नगर का निवासी और ‘यूट्यूब फेमस’ बताकर सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देता रहा। कुछ ही दिनों में वह लगातार मैसेज करके दबाव बनाने लगा और महिला को मानसिक रूप से परेशान करने लगा।

दूरी बनाते ही अपलोड कर दी अश्लील वीडियो

जब महिला ने उससे चैटिंग बंद कर दूरी बनाने की कोशिश की तो आरोपी ने बदले की नीयत से महिला की अश्लील वीडियो उसकी ही इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड कर दी। कुछ ही मिनटों में वीडियो कई लोगों तक पहुँच गई। इससे महिला सदमे में आ गई और परिवार में दहशत फैल गई।

पति को भी जान से मारने की धमकी

वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता के पति ने आरोपी से बात करने का प्रयास किया, लेकिन भूपेंद्र सिंह ने उन्हें भी गाली-गलौज करते हुए गोली मारने की धमकी दे डाली। धमकी और बातचीत की ऑडियो क्लिप पीड़िता ने सुरक्षित रखकर पुलिस को सौंप दी है।

साइबर पुलिस की आरोपी पर लगातार नजर

शिकायत मिलते ही साइबर क्राइम थाना सक्रिय हो गया है। पुलिस तकनीकी आधारों पर आरोपी के मोबाइल नंबर, सोशल मीडिया अकाउंट और लोकेशन की जांच कर रही है। टीम ने कई जगह दबिश दी है, लेकिन आरोपी अभी भी फरार है।

पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *