Agra News: पति-पत्नी का विवाद बना ‘हिंसक झड़प’, पत्नी ने मायके वालों के साथ मिलकर ससुराल में बरपाया कहर, सास-ससुर घायल

Crime

आगरा। थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच चल रहा विवाद अब हिंसक झड़प में बदल गया। पीड़ित जगमोहन ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी और मायके पक्ष के लोगों ने एकजुट होकर उसके घर में घुसकर मारपीट की, जिसमें उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।

पीड़ित के मुताबिक दहेज और घरेलू हिंसा से जुड़ा विवाद पहले से ही न्यायालय में विचाराधीन है। इसी रंजिश को लेकर आरोप है कि पत्नी हेमलता अपने परिजनों मुकेश, बलवीर और 5–6 अज्ञात लोगों के साथ उसके घर पहुंची। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आए माता-पिता को भी बेरहमी से पीटा गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।

जगमोहन का आरोप है कि हमलावरों ने घटना के दौरान जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे घर में दहशत का माहौल बन गया। घटना के बाद वह थाना फतेहपुर सीकरी पहुंचा और पुलिस को लिखित तहरीर दी।

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर नामजद आरोपियों समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी के अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घायलों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है और बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जांच के बाद साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *