Agra News: गौवंशों को लेकर चोरी छुपे जा रहा कंटेनर अछनेरा में पलटा, भरे थे 14 गौवंश, 5 जीवित और 9 मृत मिले

State's





आगरा। सरकार की लाख सख्ती के बावजूद जिले में गौ तस्करी जारी है। अछनेरा के गांव सांथा में गौवंश से भरे एक कंटेनर के पलटने के बाद गौ तस्करी के बड़े मामले का खुलासा हुआ है। पलटे कंटेनर में से नौ गौवंश मृत हालत में मिलने से तनाव की स्थिति बन गई है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस उन गौ तस्करों की तलाश में जुट गई है जो कंटेनर से गौवंश को लेकर जा रहे थे।

सांथा गांव में रविवार की सुबह इस मामले का खुलासा हुआ तब हुआ जब सोकर उठे लोग खेतों की ओर गये, जहां उन्होंने एक कंटेनर को पलटे हुए देखा। लोग कंटेनर के पास पहुंचे तो देखा कि उसमें गौवंश भरे हुए थे। यह खबर गांव में आग की तरह फैली और मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गये। सूचना पाकर बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी आ गये।

लोगों ने पाया कि पलटे कंटेनर से ले जाये जा रहे कुल 14 गौवंश में से नौ की मौत हो चुकी है जबकि पांच जीवित अवस्था में हैं। सूचना पाकर पुलिस भी दौड़ी-दौड़ी पहुंची और मौका मुआयना करने के बाद लोगों को भरोसा दिया कि कंटेनर में गौवंश को लेकर जा रहे तस्करों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

यह घटना बताती है कि जिले में गौ तस्करी जारी है। मुख्य मार्गों पर पुलिस चेकिंग के अलावा बजरंग दल की भ्रमण करती टीमों का डर रहता है, इसलिए गौ तस्करों ने उन सड़कों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है जो गांवों को जोड़ते हैं। इन सड़कों से रात के समय गौ तस्करी की जाती है। गौ तस्करी के लिए रात का समय चुना जाता है।

मौके पर पहुंचे बजरंग दल के विभाग संयोजक आरके इंदौलिया, जिला संयोजक यदुवीर चाहर, जिला गौरक्षा प्रमुख पुष्पेंद्र चाहर, जिला मंत्री मनोज शर्मा, जिला सह संयोजक मोनू पचौरी और बजरंग सिसौदिया का कहना था कि बजरंगियों की टीमें गौ तस्करों पर बराबर नजर बनाए हुई थीं, जिसकी वजह से गौ तस्कर किरावली तहसील से बाहर तो नहीं निकल पाए। वे गांवों के रास्तों का इस्तेमाल कर रहे हैं।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *