आगरा। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के समापन अवसर पर 25 दिसंबर 2025 को बटेश्वर में भव्य एवं गरिमामय समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम बटेश्वर मंदिर परिसर, बाह में प्रातः 9 बजे से आयोजित होगा, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक, शैक्षिक एवं जनभागीदारी से जुड़े कार्यक्रम संपन्न कराए जाएंगे।
मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव के निर्देश पर इस आयोजन को समारोहपूर्वक संपन्न कराया जाएगा। कार्यक्रम के ओवरऑल इंचार्ज उपनिदेशक कृषि को बनाया गया है, जबकि सहायक नोडल इंचार्ज के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं प्रोफेसर मनीषा, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय आगरा कैंट को नामित किया गया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनपद के विभिन्न अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। मंच सज्जा, माइक-साउंड, बैनर, स्थान आरक्षण तथा मुख्य मंच पर लाइव प्रसारण हेतु स्क्रीन की व्यवस्था का दायित्व उपनिदेशक कृषि को सौंपा गया है। मंच की रूपरेखा और कार्यक्रम संचालन की जिम्मेदारी जिला कृषि अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को दी गई है।
कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के लिए इंटरनेट व्यवस्था, माननीय जनप्रतिनिधियों को समय से आमंत्रण पत्र भेजने तथा मुख्य अतिथि व जनप्रतिनिधियों के लिए पुष्पगुच्छ की व्यवस्था उपनिदेशक कृषि और जिला कृषि अधिकारी द्वारा की जाएगी। अतिथियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था उपायुक्त श्रम रोजगार को सौंपी गई है, जबकि कार्यक्रम स्थल के अंदर व बाहर साफ-सफाई की जिम्मेदारी जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी बाह को दी गई है।
प्रेस विज्ञप्ति, मीडिया कर्मियों के बैठने की व्यवस्था जिला सूचना अधिकारी द्वारा की जाएगी। फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी का दायित्व उपनिदेशक कृषि और जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा गया है। आम जनता के बैठने की व्यवस्था खंड विकास अधिकारी बाह एवं पिनाहट द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।
इसके अतिरिक्त छात्रों को कार्यक्रम स्थल तक लाने, छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिताओं के आयोजन, प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरण का कार्य जिला विद्यालय निरीक्षक एवं प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय आगरा कैंट द्वारा किया जाएगा। नगर निगम, नगर निकाय एवं ग्राम पंचायतों में विशेष स्वच्छता अभियान के आयोजन के लिए अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), अपर नगर आयुक्त नगर निगम तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी नामित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शासनादेश के अनुरूप कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराना सुनिश्चित करें और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।
