Agra News: शादी के नाम पर ठगी, ससुरालियों को बेहोश कर दुल्हन नकदी और जेवर समेटकर फरार

स्थानीय समाचार





आगरा। थाना एत्मादुद्दौला क्षेत्र के सीतानगर में शादी के नाम पर ठगी का एक और मामला सामने आया है। पीड़िता कुसुमा ने जयप्रकाश धाकरे पर बेटे रिंकू को शादी के झांसे में फंसाकर ठगने का आरोप लगाया है। यह क्षेत्र पहले भी ऐसे मामले देख चुका है, जिससे स्पष्ट हो रहा है कि शादी के नाम पर ठगी करने वाला कोई संगठित गिरोह सक्रिय है।

कुसुमा के मुताबिक, उनका बेटा रिंकू पेटीज की ठेल लगाता है। उसकी मुलाकात जयप्रकाश से हुई जिसने एक गरीब लड़की से शादी कराने का झांसा दिया और खर्च के नाम पर 1.20 लाख रुपये ले लिए। रिंकू ने रकम दे दी और फिर जयप्रकाश ने उसकी शादी अंतिमा नामक युवती से करा दी, जिसके दस्तावेज मिर्जापुर के पते पर बने थे। शादी में लड़की के कथित मामा, बुआ और फूफा भी मौजूद थे, जो बाद में फर्जी निकले।

पीड़िता कुसुमा के अनुसार शादी के बाद अंतिमा ने दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर कुसुमा और रिंकू को बेहोश कर दिया और घर से 1.30 लाख रुपये नकद, सोने की अंगूठी और चांदी के जेवर लेकर फरार हो गई। होश आने पर जब परिजन को सच का पता चला तो उनके होश उड़ गए।

कुसुमा ने पहले पुलिस से गुहार लगाई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद क्षेत्रीय विधायक धर्मपाल सिंह के हस्तक्षेप पर थाना एत्मादुद्दौला में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अब घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जयप्रकाश की भूमिका की जांच कर रही है।

इससे पहले भी थाना एत्मादुद्दौला क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आ चुका है। यमुना पार क्षेत्र अब तक फर्जी अस्पतालों के नाम पर बदनाम था, लेकिन अब तो फर्जी शादी के मामले भी इसी क्षेत्र से सामने आ रहे हैं। कहीं ऐसा तो नहीं कि यह एक सुनियोजित ठगी का नेटवर्क हो, जो गरीब या भोले-भाले लोगों को शादी के नाम पर फंसाकर लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *