Agra News: सेल्फी के दौरान यमुना में गिरे युवक का 7 दिन बाद मिला शव, नौ माह पहले हुई थी शादी

Crime

आगरा। थाना सदर क्षेत्र के देवरी रोड स्थित कृष्णा विहार कॉलोनी निवासी युवक की यमुना नदी में डूबने से मौत हो गई। युवक सात दिन पहले यमुना एक्सप्रेसवे पर सेल्फी लेते समय नदी में गिर गया था। लगातार तलाश के बाद मंगलवार को उसका शव फिरोजाबाद जिले में यमुना किनारे बरामद हुआ। शव मिलने की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

मृतक की पहचान राहुल शर्मा पुत्र मुन्नालाल के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार राहुल की शादी महज नौ माह पहले ही हुई थी। शादी के बाद परिवार में खुशियों का माहौल था, लेकिन अचानक हुई इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।

सेल्फी लेते समय हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक राहुल 14 जनवरी की सुबह करीब नौ बजे अपने पड़ोसी दोस्त के साथ घर से निकला था। दोनों यमुना एक्सप्रेसवे के रहनकलां क्षेत्र पहुंचे थे। इसी दौरान राहुल मोबाइल से सेल्फी लेने लगा। बताया जा रहा है कि फोटो लेते समय उसका संतुलन बिगड़ गया और वह यमुना नदी में जा गिरा।

राहुल के साथ मौजूद दोस्त ने तुरंत परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिवार मौके पर पहुंचा और खोजबीन शुरू कर दी गई।

पुलिस-प्रशासन की टीम ने चलाया सर्च ऑपरेशन

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। युवक की तलाश के लिए नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन पहले दिन से लेकर कई दिनों तक कोई सफलता नहीं मिल सकी। परिजन लगातार युवक के मिलने की उम्मीद लगाए बैठे रहे और आसपास के इलाकों में भी तलाश करते रहे।

फिरोजाबाद में मिला शव

मंगलवार को राहुल का शव फिरोजाबाद जिले के थाना नगला सिंघी क्षेत्र अंतर्गत गदलपुरा यमुना घोड़ी घाट के पास नदी में उतराता मिला। स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान कर परिजनों को जानकारी दी गई।

शव बरामद होने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की औपचारिक पुष्टि की जाएगी।

परिवार में मातम, लोगों ने जताया दुख

युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। कॉलोनी में भी शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि राहुल मिलनसार स्वभाव का था और उसकी शादी के बाद परिवार में नई शुरुआत हुई थी, लेकिन यह हादसा सबके लिए गहरा दुख बन गया।

पुलिस की अपील—नदी किनारे सतर्क रहें

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नदी, तालाब या ऊंचाई वाले स्थानों पर फोटो और सेल्फी लेने के दौरान सावधानी बरतें। थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *