Agra News: श्री वार्ष्णेय सभा आगरा का वार्षिकोत्सव धूम धाम से सम्पन्न

Press Release

आगरा: श्री वार्ष्णेय सभा आगरा (रजि) के तत्वाधान में दिनांक 10 नवम्बर 2024 को स्थानीय सूर सदन, संजय प्लेस, आगरा के सभागार में समाज का वार्षिकोत्सव अपराहन् 02 बजे से सम्पन्न हुआ। जिसमें वार्ष्णेय सभा आगरा के द्वारा समाज के बच्चों का संस्कृतिक कार्यक्रम, वृद्धजन सम्मान, खेल कूद प्रतियोगिता वार्ष्णेय कल्याण के श्री माग्लिकोत्सव विशेषांक के 29 वे अंक का लोकार्पण, प्रतिभाशाली छात्र- छात्राओं सम्मान, अंत मे सामूहिक भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री केशव कुमार चौधरी, अपर पुलिस, आयुक्त, आगरा दीप प्रज्वलन कर्ता श्री सर्वेश चंद्रा केडारा एक्सिम (इंडिया) प्रा.लि. दिल्ली, उ‌द्घाटन कर्ता श्री अनिल कुमार वार्ष्णेय, सी & ऍफ़ माइसेम सीमेंट, आगरा, वार्ष्णेय कल्याण के 29 वे अंक का विमोचन श्रो शैलेश वार्ष्णेय जी, डायरेक्टर, मैग्नम फुटवियर प्रा. लि., आगरा ‌द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन श्री राकेश कुमार वार्ष्णेय, चेयर मेन मुरलीकृष्ण चिकोरी प्राइवेट लिमिटेड एटा के द्वारा किया गया।

पुरस्कार वितरण करता ई. विनय कुमार वार्ष्णेय, सेंट्रल साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट्स आगरा, के द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया । हमारे अतिविशिष्ट अतिथि ई. एन सी गुप्ता सेवानिवृत्त एसडीओ विद्युत विभाग आगरा,, श्री प्रहलाद चंद्र गुप्ता उ‌द्योगपति आगरा, राजीव आंधीवाल, उ‌द्योगपति, दिल्ली, अनिल कुमार गुप्ता, चेयरमैन, माँ कामख्या प्रॉपर्टीज, वृन्दावन,, विशिष्ट अतिथि इं एच एस वाष्र्णेय सेवानिवृत्त एसडीओ विद्युत विभाग, श्री सुनील कुमार वाष्र्णेय अलीगढ हाथरस गुड्स केरियर आगरा, श्री मुनेन्द्र कुमार वार्ष्णेय, दीप पब्लिकेशन, आगरा, पवन वाष्र्णेय (टिल्लू बाबा) उ‌द्योगपति, आगरा स्वागताध्यक्ष आगराडॉ अशोक वार्ष्णेय डायरेक्टर वाष्र्णेय पॉलिपैक प्राइवेट लिमिटेड आगरा रहे। अतिथियों ने एक सुर में कहा कि समाज का अगर उत्थान करना है तो हमें एकजुट रहना होगा, समाज जितना संगठित होगा समाज उतना ही सशक्त होगा । मिस उमा वार्ष्णेय, उप निरीक्षक, साइबर क्राइम, आगरा, ने समाज को साइबर क्राइम/ डिजिटल अरेस्ट से बचने के वारे में जानकारी दी।

श्री वार्ष्णेय सभा आगरा शहर में एकमात्र ऐसी संस्था है जिसके अंतर्गत समाज का प्रत्येक व्यक्ति आत्मिक रूप से जुड़ा हुआ है जिसके अंतर्गत दो ट्रस्ट श्री वार्ष्णेय धर्मार्थ सेवा सदन (अक्रूर मंदिर) शास्त्रीपुरम् दूसरा श्री नत्थीलाल वार्ष्णेय चैरिटेबल ट्रस्ट सौंठ की मंडी (अक्रूर वाटिका)। आगरा, वार्ष्णेय कल्याण पत्रिका का वार्षिक प्रकाशन 28 वर्षों से निरंतर प्रकाशित होता चला आ रहा है इस वर्ष 29 वा अंक माग्लिकोत्सव विषेषांक के रूप में प्रकाशित हो रहा है। जिसका सफल प्रकाशन प्रधान सम्पादक श्री दिनेश चन्द्र गुप्ता (पत्रकार) जी ने अपनी टीम द्वारा किया गया।

वार्ष्णेय महिला मंडल जोकि समाज की महिलाओं को एक सूत्र में जोड़े हुए हैं। वार्ष्णेय कल्याण निधि के द्वारा समाज के निर्धन व्यक्तियों की सहायता हेतु उपलब्ध कराई जाती है। विधि प्रकोष्ठ के द्वारा समाज मे हुए पारिवारिक विवाद को इस प्रकोष्ठ के माध्यम से निस्तारण किया जाता है।

श्री वार्ष्णेय सभा आगरा, जो कि निरंतर अपने प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रही है इसी क्रम मैं दिनांक 10 नवम्बर को हुए वृद्ध जन कार्यक्रम 75 वर्ष से अधिक उम्र के 20 वृद्ध जनों का का सम्मान किया गया, तथा श्री रतन कुमार वाष्र्णेय जी के नेत्रत्व में समाज के 55 प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का मंच के माध्यम से सम्मान किया गया। समाज के बच्चो की प्रतिभा को निखारने के लिए मंच के माध्यम से 70 बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी जिसका नेत्रत्व संजय वार्ष्णेय, श्री मती कशिश गुप्ता, श्री मती डिम्पल वार्ष्णेय के द्वारा कराया गया, दिनांक 13 अक्टूबर 2024 को अक्रूर वाटिका सोंठ की मंडी आगरा प्र श्री भानूप्रकाश वार्ष्णेय के नेत्रत्व में बच्चो एवं महिलाओं की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे समाज के 60 प्रतिभागियो ने भाग लिया गया ।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक डाअशोक वार्ष्णेय एवं सभा के मंत्री ई सुरेन्द्र कुमार वार्ष्णेय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन सभा के अध्यक्ष श्री दाऊ दयाल गुप्ता के द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता, सह मंत्री सुनील कुमार वार्ष्णेय कोषाध्यक्ष आरबी गुप्ता, ऑडिटर लछमी नारायण वार्ष्णेय, कोठारी योगेश कुमार वार्ष्णेय, कार्यकारिणी सदस्य हेमंत वाष्र्णेय, संजय वार्ष्णेय, दीपक कुमार वार्ष्णेय, मदन मोहन वार्ष्णेय, पंकज गुप्ता, रतन कुमार वार्ष्णेय और मनोज कुमार गुप्ता आदि का सहयोग लिया जा रहा है तथा दिनेश चंद गुप्ता पत्रकार, वीरेश वार्ष्णेय, शरद वार्ष्णेय, संजीव बाबू गुप्ता तुषार वाष्र्णेय सुमित वाष्र्णेय राकेश चंद वाष्र्णेय, ADV., योगेन्द्र वार्ष्णेय, महिला मंडल की अध्यक्ष श्री मती मन्जू वार्ष्णेय, मंत्री श्री मती रेनू गुप्ता, रजनी वार्ष्णेय, रीना गुप्ता, रीनू वार्ष्णेय, मोहिनी वार्ष्णेय, डिंपल वार्ष्णेय, वबिता वार्ष्णेय तथा समाज के अनेक गणमान्य वन्धु एबम महिलाये उपस्थित रही विभिन्न समितियों के माध्यम से भी इस वार्षिकोत्सव को भव्यता प्रदान की गई है जिसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *