आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के रामनगर में एक कपड़ा कारोबारी ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना उस समय हुई जब कारोबारी की पत्नी अपनी बेटी को ट्यूशन छोड़ने गई हुई थी। लौटने पर उसने पति को फंदे पर लटका देखा, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान मनोज के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ रामनगर में किराए के मकान पर रहते थे। उनकी राजा मंडी क्षेत्र में कपड़ों की दुकान थी। परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि पत्नी करीब आधे घंटे बाद घर लौटी तो देखा कि पति ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद पड़ोसी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना एत्माद्दौला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।
