दरेसी नंबर 2 पर सड़कों पर मंडरा रहा खतरा, नगर निगम बेखबर
आगरा। शहर के रावतपाड़ा क्षेत्र, खासकर दरेसी नंबर 2 में बंदरों का आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। सड़क पर बंदरों की फौज ने स्थानीय निवासियों, राहगीरों और स्कूल जाने वाले बच्चों का जीना दुश्वार कर दिया है। इलाके में दो स्कूलों के पास लगातार बंदरों की गतिविधियों के चलते बच्चों और उनके अभिभावकों में भारी डर बना हुआ है।
सुबह-शाम सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है। बंदर आते-जाते लोगों पर हमला कर देते हैं, बच्चों को दौड़ाकर काटने की घटनाएं आम हो चुकी हैं। खासकर महिलाएं, बच्चे और बुज़ुर्ग बंदरों के डर से घरों में कैद होकर रह गए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ लोग दूसरों को दिखाने के लिए बंदरों को चने और केले खिलाने सड़कों पर आते हैं। लेकिन ये तथाकथित ‘दानवीर’ असल में क्षेत्रवासियों के लिए सबसे बड़ी परेशानी बन चुके हैं। अपनी कॉलोनी से आकर यहां सड़कों पर फल फेंकने वाले ये लोग बंदरों को आकर्षित कर रहे हैं, जिससे बंदर यहीं डेरा जमा लेते हैं।
रहवासियों ने नगर निगम से कई बार शिकायत की, लेकिन ‘बंदर पकड़ो अभियान’ अब तक सिर्फ कागज़ों में ही सीमित नजर आ रहा है। लोगों का कहना है कि जब तक नगर निगम सख्त कदम नहीं उठाता, तब तक यह आतंक यूं ही जारी रहेगा।
स्थानीय निवासी प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि बंदरों को पकड़ने के लिए ठोस और स्थायी उपाय किए जाएं, ताकि बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।