आगरा। सावन की रिमझिम फुहारों और मल्हारों के बीच भारत विकास परिषद अमृतम शाखा द्वारा फतेहाबाद रोड स्थित वेदांतम में हरियाली तीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शिव-पार्वती के स्वरूप को झूला झुलाकर की गई, जिससे पूरा वातावरण भक्तिभाव और पारंपरिक उल्लास से सराबोर हो गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सावन के मल्हारों, बंदरवार और हरियाली तीज क्वीन प्रतियोगिता ने सभी का मन मोह लिया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजी महिलाओं ने गीत-संगीत व नृत्य के माध्यम से पारंपरिक पर्व को जीवंत कर दिया।
इस अवसर पर सीमा अग्रवाल, मीना गुप्ता, अनिता अग्रवाल, आशी अग्रवाल, अलका गुप्ता, प्रीति गोयल, साक्षी जैन, रेखा अग्रवाल, ज्योति मित्तल, संचिता बिंदल, पारुल जिंदल, सपना बंसल, सपना गोयल, जूली बंसल, कुसुम अग्रवाल, आशा गोयन, डॉ. रुचि सिंघल, अंजू अग्रवाल, गुंजन अग्रवाल, अर्चना जैन, नीलिमा मित्तल, नीरू अग्रवाल, मनीषा बंसल, याशिका गर्ग, सीए साक्षी जैन, निधि मंगल, सोनाली, दीप्ति, ऋचा, ज्योति अग्रवाल, कविता, पूजा, मधु, निपुर आदि उपस्थित रहीं।
संरक्षक उमेश बाबू अग्रवाल, आरएस गुप्ता, विजय अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, श्रीनाथ गुप्ता, लवकुश मिश्रा
अध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता (राम भाई), सचिव राजीव गोयल, कोषाध्यक्ष मंयक जैन, उपाध्यक्ष महिला प्रभारी: रेखा राज अग्रवाल आदि ने व्यवस्था संभाली।
रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी