Agra News: सावन के गीतों से किया तीज का श्रंगार, टीएससी की संगीतमय शाम में दिखा बारिश और प्रेम का संगम

Press Release

मोनिका लखनपाल को मिला तीज क्वीन का खिताब

आगरा। सावन का महीना भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व रखता है। इस महीने में प्रकृति की सुंदरता अपने चरम पर होती है और बारिश की बूंदें मन को मोह लेती हैं। सावन के गीतों में इसी प्रकृति की सुंदरता और प्रेम के भावों को शब्दों में पिरोया जाता है। इन्ही सुंदर भावों के साथ हम संस्था के बैनर तले”द सिंगर्स क्लब बाई विक्रम शुक्ला” द्वारा हरियाली तीज के अवसर पर एक संगीतमय शाम का आयोजन किया। इस शाम में सावन, बारिश, मेघ,मल्हार,पेड़ पौधे,नदियां के खूबसूरत गीतों को टीएससी के सदस्यों ने अपनी मधुर स्वर लहरियों से संजोया।

कार्यक्रम का प्रारंभ 15 वी बटालियन पीएसी के कमांडेंट नरेंद्र कुमार सिंह, टीएससी संस्थापक विक्रम शुक्ला ने गायत्री मंत्र के पाठ के साथ किया।कार्यक्रम का संचालन विवेक कुमार जैन ने किया।शाम का प्रारंभ होते ही नवोदित गायिका लवीना जैन ने “अब के बरस भेज भैया को बाबुल सावन ने लीजो बुलाय रे” गाकर सभी को भावुक कर दिया

इसके बाद नरेंद्र कुमार सिंह ने ” मेरे नैना सावन भादों, फिर भी मेरा मन प्यासा” गाकर शाम को और सावनमय कर दिया।राजीव सक्सेना ने “चिंगारी कोई भड़के तो सावन आग लगाए”कविशा मथरानी ने “पल भर में ये क्या हो गया”अंकिता गुप्ता ने “हाय हाय ये मजबूरी”गीत के माध्यम शाम को तीज के सुर में ढाल दिया।सुमिता राय और अरुण माथुर ने “सावन का महीना पवन करें शोर” लता दौलतानी और अरुण माथुर ने “झिलमिल सितारों का आंगन होगा”मनीषा अग्रवाल ने “अब के सजन सावन में”उषा सिंह ने “मेघा छाए आधी रात ” और विवेक कुमार जैन ने फिल्म चांदनी के मशहूर गीत “लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है,वही आग सीने में फिर जल उठी है ” को मधुर स्वरों से सजाया।

टीएससी की शाम पर उस समय सावन का रंग और गहरा गया जब अनु अग्रवाल और मोनिका लखनपाल ने “आज रपट जाए तो हमें न उठाइयों और सावन यूं गरजता है ” गीतों को स्वरबद्ध किया। सुनील मथरानी ने “रिमझिम गिरे सावन “और क्षमा वर्मा ने “रिमझिम के गीत सावन गाए ” गीत गाए।कार्यक्रम के अंत में टीएससी के संस्थापक और हम संस्था के सूत्रधार विक्रम शुक्ला ने ” जिंदगी भर नही भूलेगी ये बरसात की रात” और राज कपूर और नरगिस पर फिल्माया गए मशहूर गाने “प्यार हुआ इकरार हुआ है,प्यार से फिर क्यों डरता है दिल” से सावन की संगीतमय शाम का समापन किया।तीज के अवसर पर हरे रंग के परिधानों में आई सभी महिला सदस्यों को तीज के उपहार भेंट किए गए और मोनिका लखनपाल को तीज क्वीन का पुरस्कार नरेंद्र कुमार सिंह (आई.पी.एस.) ने दिया।

-विवेक कुमार जैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *