आगरा। बुढ़ान सैयद स्थित बेसिक शिक्षा विद्यालय के बच्चों के साथ तपस्या फाउंडेशन द्वारा दिवाली उत्सव मनाया गया। रंगबिरंगी आतिशबाजी देखकर बच्चों के चेहरे पर दीपाें की भांति झिलमिलाहट चमक उठी।
संस्था की संस्थापक अध्यक्ष पूजा खिलवानी ने बताया कि त्योहार का असली आनंद बच्चों की खुशी देखकर मिला। बच्चों को दिवाली उपहार के तौर पर रगाेली, बंदरवान, पटाखे, फूड पैक, चॉकलेट आदि दिए गए।
विद्यालय के शिक्षक राजीव वर्मा ने बच्चों को दिवाली के महत्व के बारे में बताया। साथ ही पटाखे सावधानी से चलाने की हिदायत भी दी। गीत संगीत पर थिरकते हुए बच्चों ने जमकर धमाल किया। इस अवसर पर मोहित दिवाकर, दिव्यांश सक्सेना ने व्यवस्थाएं संभालीं।