Agra News: ताजमहल के 500 मीटर दायरे के व्यापारियों की समस्याओं पर ताजगंज व्यापार मंडल ने प्रशासन से उठाई आवाज

Press Release

आगरा। ताजमहल के आसपास 500 मीटर के दायरे में निवास कर रहे व्यापारियों और स्थानीय निवासियों की समस्याओं को लेकर सोमवार को ताजगंज व्यापार मंडल (रजि.) का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष राजेश राठौर के नेतृत्व में जिला अधिकारी कार्यालय, कलेक्ट्रेट पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन के समक्ष क्षेत्रीय व्यापारियों के शोषण और अनावश्यक उत्पीड़न का मुद्दा प्रमुखता से उठाते हुए ज्ञापन सौंपा।

व्यापार मंडल ने आरोप लगाया कि ताजमहल के 500 मीटर के भीतर रहने वाले व्यापारियों को आरटीओ विभाग के कर्मचारियों द्वारा छोटी-छोटी कमियों के नाम पर बार-बार परेशान किया जा रहा है। नए पास बनवाने के लिए व्यापारियों को बार-बार आरटीओ कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं, जिससे समय और संसाधनों की अनावश्यक बर्बादी हो रही है। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि पूर्व की भांति थाना ताजगंज या शिल्पग्राम परिसर में आरटीओ का कैंप लगाया जाए, ताकि स्थानीय व्यापारियों और निवासियों को राहत मिल सके।

ताजगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश राठौर ने बताया कि जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान महामंत्री राकेश अग्रवाल ने कहा कि ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में यदि कोई भी निवासी अपने मकान की मरम्मत या रिपेयरिंग कराता है, तो संबंधित विभागों द्वारा उसे अनावश्यक रूप से परेशान किया जाता है, जो पूरी तरह अनुचित है।

प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही ताजगंज क्षेत्र में आरटीओ द्वारा नए पास वितरण के लिए विशेष कैंप लगाया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी व्यापारी या स्थानीय निवासी को बेवजह परेशान नहीं किया जाएगा और सभी लोग नियमों के तहत अपने मकानों की मरम्मत का कार्य कर सकेंगे।

इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश राठौर, महामंत्री राकेश अग्रवाल, रणवीर सिंह राठौर, राकेश राठौर, राजीव कोहली, दिलीप राठौर, रवि माहौर, मनोज जादौन, श्रीप्रकाश गुप्ता, सतीश जादौन, सुनील राठौर सहित अन्य व्यापारी और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *