आगरा। जिला अस्पताल में अब गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत यहां अत्याधुनिक क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) का निर्माण होने जा रहा है, जिससे अस्पताल की चिकित्सा सेवाओं में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।
50 बिस्तरों वाली यह यूनिट पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। इसमें वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सप्लाई, मॉनिटरिंग सिस्टम और गंभीर मरीजों के लिए आवश्यक सभी जीवनरक्षक उपकरण उपलब्ध रहेंगे। इस यूनिट के बन जाने के बाद जिला अस्पताल में इलाज का स्तर नई ऊंचाइयों को छूएगा और मरीजों का भरोसा और भी मजबूत होगा।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉ. राजेंद्र अरोड़ा ने बताया कि क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण का प्रस्ताव NHM के अंतर्गत तैयार किया गया था, जिसे अब मंजूरी मिल चुकी है। निर्माण कार्य अगले महीने से शुरू होने की संभावना है। अस्पताल परिसर की खाली पड़ी जमीन पर यह पांच मंजिला यूनिट बनाई जाएगी, जिसमें सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
डॉ. अरोड़ा ने बताया कि अब तक गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए एस.एन. मेडिकल कॉलेज रेफर करना पड़ता था, लेकिन नई यूनिट शुरू होने के बाद ऐसे मरीजों का इलाज यहीं हो सकेगा। उन्होंने बताया कि इस यूनिट में किडनी, लिवर, हृदय, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के मरीजों का भी उपचार किया जा सकेगा।
क्रिटिकल केयर यूनिट में 24 घंटे डॉक्टर और नर्सों की टीम तैनात रहेगी ताकि मरीजों की निरंतर निगरानी की जा सके।
डॉ. अरोड़ा ने कहा, “इस यूनिट के शुरू होने से सबसे ज्यादा लाभ उन मरीजों को मिलेगा जो आगरा जिला अस्पताल पर भरोसा करते हैं और यहां इलाज के लिए आते हैं। यह अस्पताल अब जिले का प्रमुख चिकित्सा केंद्र बन जाएगा।”