आगरा। दिनांक 05 अगस्त 2025, दिन मंगलवार को समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय, फतेहाबाद रोड, आगरा में समाजवादी चिंतक, विचारक एवं पूर्व सांसद श्रद्धेय जनेश्वर मिश्र ‘छोटे लोहिया’ जी की 93वीं जयंती बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी निवर्तमान अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार श्री कृष्ण वर्मा वह वरिष्ठ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने जनेश्वर मिश्र जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उनके विचारों, सिद्धांतों एवं समाजवादी दर्शन पर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण वर्मा चौधरी वाजिद निसार द्वारा की। उन्होंने कहा कि “जनेश्वर मिश्र जी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि समाजवादी आंदोलन के मजबूत स्तंभ थे। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज में समानता, सामाजिक न्याय और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करनी होगी।”
इस अवसर पर सुरेंद्र चौधरी, पप्पू यादव, श्याम भोजवानी, राकेश धनकर, मिक्की अरोड़ा, राहुल चौधरी,अखलेश, अतिश गोस्वामी आज़ाद बाल्मीक, विनोद श्रोतिया, यासीन खान, परवेज खान, मोनिका, पूनम, अफरोज राजीव सविता वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकरता मौजूद रहे।
रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी