Agra News: सपा ने आरक्षण दिवस को संविधान मानस्तंभ स्थापना दिवस के रूप में मनाया, कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता की ग्रहण

Politics

आगरा। आरक्षण दिवस को समाजवादी पार्टी ने संविधान मानस्तंभ स्थापना के रूप में मनाया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने संविधान को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर कई महिलाओं और पुरुषों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

गौरतलब है कि 26 जुलाई को आरक्षण दिवस मनाया जाता है। शनिवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव नितिन कोहली के नेतृत्व में कमला नगर में इस दिन को संविधान मानस्तंभ स्थापना दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंबेडकर नगर के आलपुर सीट से विधायक त्रिभुवन दत्त उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वाल्मीकि समाज के नेता श्याम करुणेश ने की । कार्यक्रम का संचालन व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राजीव पोद्दार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डा.हरीश कुमार जी और अंजू दिवाकर के नेतृत्व में कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस मौके पर नितिन कोहली ने कहा कि आरक्षण दिवस के मौके पर आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जो लोग मौजूद है और पीडीए में पंडित, दलित, अल्पसंख्यक के साथ ही हर जाति और वर्ग के लोग जुड़े हुए है। आगामी विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी जीत हासिल करेगी और प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी।

वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंबेडकर नगर विधायक श्री त्रिभुवन दत्त ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार संस्थानों को निजी हाथों में देकर आरक्षण की व्यवस्था को खत्म करना चाहती है। आरक्षण की ताकत को समझते हुए लोगों को उसको बचाना चाहिए।

इस मौके पर मंच पर जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष आजाद सिंह जाटव, राजपाल यादव, सुरेंद्र चौधरी, वीरेंद्र सिंह चौहान, ममता टपलू, श्याम भोजवानी, प्रवीणा पालीवाल, प्रियंका चौहान, श्यामपाल सिंह, सुरेश दिवाकर, बच्चू सिंह निषाद, प्रवीन अग्रवाल, स्वतंत्र मोहन फूफा, के.पी. सिंह यादव, जे एस राणा, मुरारी अग्रवाल, पप्पू भाई, भीमसेन, वरुण भारतिय, मनोज माहौर, मनीष जाटव, फिरोज खान, सतेंद्र पंडित, लक्की शिवहरे, आशु दिवाकर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *