आगरा: एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में थाना न्यू आगरा पुलिस ने सैंया थाने के सिपाही मोनू तालान उर्फ सोनू को उसके दो साथियों राहुल और राजकुमार के साथ गिरफ्तार किया। उन पर सनसनीखेज आरोप है कि तीनों ने मिलकर हर्षवर्धन नामक युवक का अपहरण किया था और उसके परिजनों से पांच लाख रुपये फिरौती की डिमांड की थी।
खबरों के अनुसार, कुशल पाल सिंह पुत्र जगपाल सिंह निवासी रामपुर, चंद्रसैनी, बाह, अपने भाई हर्षवर्धन के साथ इन दिनों न्यू आगरा क्षेत्र में रह रहे हैं। दो दिन पूर्व 22 सितम्बर को हर्षवर्धन कुछ सामान लेने बाजार गया था, लेकिन रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों को चिंता हुई तो उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन युवक नहीं मिला। देर रात करीब 2:30 बजे हर्षवर्धन के फोन से उसके परिजनों को फोन आया, जिसमें अपहरण की जानकारी देते हुए पांच लाख रुपये की मांग की गई।
कुशल पाल सिंह ने तुरंत न्यू आगरा थाना पुलिस को सूचित किया। न्यू आगरा पुलिस को जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सिपाही मोनू तालान उर्फ सोनू ने अपने साथियों के साथ युवक का अपहरण किया है। मोनू तालान की तैनाती सैंया थाने में मिली। वह पहले भी चर्चित रहा है और निलम्बित भी रह चुका है। थाना न्यू आगरा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हर्षवर्धन को सकुशल बरामद कर लिया और आरोपी सिपाही को उसके दोनों साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में मोनू तालान पुत्र मेंबर सिंह निवासी ग्रामवा पोस्ट बैठा थाना टप्पल, राहुल सिंह पुत्र ओमवीर सिंह निवासी जिला अलीगढ़ और राजकुमार पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी जिला अलीगढ़ शामिल हैं। अभियुक्तों के कब्जे से अपहरण में इस्तेमाल की गई बिना नंबर की आई20 कार भी बरामद की गई।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने हर्षवर्धन को किसी अन्य के जरिए कारगिल चौराहा पर बुलाया था और वहीं से उसका अपहरण किया गया। जब उन्हें पता चला कि हर्षवर्धन के पास पैसे नहीं हैं। तो तीनों ने उसके परिजनों से फिरौती वसूलने की योजना बनाई। 22 सितम्बर की रात से 23 सितम्बर तक आरोपी युवक को गाड़ी में ही घुमाते रहे। पुलिस मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस करते हुए आरोपियों तक पहुंच गई।