Agra News: 10 फीट के अजगर के साथ रात भर सोता रहा युवक, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

स्थानीय समाचार

आगरा। एत्मादपुर के गांव घड़ी खंजर में एक हैरतगेंज करने वाली घटना हुई। यहां अजगर एक युवक के बिस्तर तक पहुंच गया और युवक आराम से सोता रहा। देर रात जब युवक ने करवट बदली और उसका हाथ अजगर से टच हुआ, तब उसे कुछ अजीब-सा फील हुआ। उसने बिस्तर से उठकर कमरे की लाइट जलाई तो बिस्तर पर करीब 10 फीट का अजगर की देखकर वह कांप उठा। वह भयावह अवस्था में चिल्लाता हुआ कमरे से बाहर बाहर आया। ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ लिया और जंगल में छोड़ आए।

घड़ी खंजर गांव में रहने वाला 18 वर्षीय छात्र मनीष त्यागी रविवार रात 9 बजे परिवार के लोगों ने खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। मनीष लाइट बंद कर चारपाई पर सो गया। थोड़ी देर में उसने नींद में करवट बदली, तो उसका हाथ तकिए पर गया। यहां उसे कुछ अजीब-सा लगा। हड़बड़ाकर वह उठकर बैठ गया। फिर कमरे की लाइट जलाई। देखा तो चारपाई पर अजगर था। इसके बाद वह तेजी से कमरे से भागा और चीखने-चिल्लाने लगा।

चीख पुकार सुनकर परिवार वाले और ग्रामीण एकत्रित हो गए। घर में अजगर को देख गांववालों ने डॉयल-112 को सूचना दी। पुलिस रात में ही गांव पहुंच गई, लेकिन वन विभाग की टीम नहीं पहुंची। इसके बाद गांववालों ने अजगर को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर बोरे में भर लिया। इसके बाद घर के बाहर ही एक जगह रख दिया।

गांववालों ने बताया कि उन्होंने आज सुबह नौ बजे तक वन विभाग की टीम का इंतजार किया, लेकिन जब कोई नहीं आया तो इसके बाद अजगर को पास के जंगल में छोड़ दिया। गांववालों ने बताया कि मनीष जिस कमरे में सोया हुआ था, उसमें एक खिड़की थी। खिड़की खुली हुई थी। आशंका है कि अजगर उसी रास्ते कमरे के अंदर घुसा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *