आगरा। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट, तहसील सदर, मुस्तफा क्वार्टर, सोहल्ला सहित कई क्षेत्रों में पहुंचकर बीएलओ और सुपरवाइजर द्वारा किए जा रहे कार्यों का मौके पर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने गणना प्रपत्र वितरण, संकलन, डिजिटाइजेशन और फीडिंग की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की तथा डोर-टू-डोर सर्वे में आ रही चुनौतियों पर विस्तृत जानकारी ली।
मतदाताओं से समय पर गणना प्रपत्र उपलब्ध कराने की अपील
जिलाधिकारी ने बताया कि कई स्थानों पर मतदाताओं द्वारा फोटो और आवश्यक जानकारी समय से उपलब्ध न कराने के कारण भरे हुए प्रपत्रों के संकलन में देरी हो रही है। उन्होंने सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि वे गणना प्रपत्र की सभी प्रविष्टियाँ पूर्ण कर जल्द से जल्द अपने संबंधित बीएलओ को उपलब्ध कराएँ, आखिरी दिन का इंतजार न करें।
उन्होंने कहा कि बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म दे रहे हैं, इसलिए सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट एवं नवीन फोटो तैयार रखें और प्रपत्र भरने में सहयोग करें।
बीएलओ व सुपरवाइजर को दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सुपरवाइजर और बीएलओ को निर्देश दिए कि
हर पात्र नागरिक तक फॉर्म पहुंचाएं और सही जानकारी दर्ज कराना सुनिश्चित करें।
किसी भी प्रकार की त्रुटि न होने पाए, इसके लिए सतर्क और सक्रिय रहें।
आशा वर्कर, आंगनवाड़ी, पार्षद और वार्ड मेंबर के सहयोग से कार्य में तेजी लाएं।
डोर-टू-डोर सर्वे को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करें।
डोर-टू-डोर संवाद में जनता से सीधे जुड़े जिलाधिकारी
मुस्तफा क्वार्टर और सोहल्ला में घर-घर जाकर जिलाधिकारी ने बीएलओ के कार्यों का निरीक्षण किया, स्थानीय मतदाताओं से संवाद किया और उन्हें गणना प्रपत्र भरने व समय पर उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि 4 नवंबर से शुरू हुई यह प्रक्रिया 4 दिसंबर तक चलेगी, और समय पर फॉर्म जमा होने से 9 दिसंबर को जारी होने वाली ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नाम शामिल किए जा सकेंगे।
फॉर्म न भरने पर नाम छूट सकता है — जिलाधिकारी
उन्होंने स्पष्ट कहा, “सभी मतदाता समय पर अपने गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को दें। अगर हस्ताक्षरित फॉर्म नहीं मिलेगा तो वोटर लिस्ट में नाम छूटने का खतरा रहेगा।” अगर किसी घर में वोटर मौजूद न मिले, तो परिवार का कोई भी सदस्य सभी सदस्यों की जानकारी भरकर हस्ताक्षर सहित फॉर्म सौंप सकता है।
ऑनलाइन भी उपलब्ध है सुविधा
जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाता अपना गणना प्रपत्र
voters.eci.gov.in पोर्टल से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके अलावा सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 और लैंडलाइन 0562-2250170 पर संपर्क किया जा सकता है।
जिलाधिकारी के निरीक्षण और निर्देशों के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि SIR अभियान की गति और अधिक तेज होगी, जिससे जिले के हर योग्य मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में सुनिश्चित रूप से दर्ज किया जा सकेगा।
