आगरा। आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र अंतर्गत नुनिहाई रोड पर 25 दिसंबर 2025 को हुए लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। व्यवसायी के साथ मारपीट कर स्कूटी और चांदी स्क्रैप लूटने की वारदात में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने सर्विलांस और एसओजी टीम नगर जोन के साथ संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि इस लूटकांड में शामिल बदमाश महताब बाग क्षेत्र में मौजूद हैं। सूचना के आधार पर 1/2 जनवरी 2026 की रात पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त बबलू उर्फ बिल्ला यादव और नितिन चौहान के पैर में गोली लग गई। दोनों घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मुठभेड़ के दौरान तीसरे आरोपी रंजीत प्रजापति को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो अवैध तमंचे (.315 बोर), दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, वारदात में प्रयुक्त एक अपाचे मोटरसाइकिल और लगभग 35 किलोग्राम लूटा गया चांदी स्क्रैप बरामद किया है।
इस कार्रवाई की जानकारी सहायक पुलिस आयुक्त (छत्ता) आगरा ने दी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि वे किसी अन्य आपराधिक घटनाओं में तो शामिल नहीं रहे हैं। पूछताछ के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
