Agra News: श्री श्याम निशान यात्रा 20-21 दिसंबर को, हेलीकॊप्टर से होगी पुष्प वर्षा

Press Release

-20 को रींगस से शुरू होगी यह यात्रा, आगरा और आसपास के जिलों से हजारों भक्त होते हैं शामिल

-ऊंट, घोड़े, रथ, बैंडबाजों और शहनाइयों की धुनों के साथ रजनी राजस्थानी का संकीर्तन भी होगा

आगरा। आगरा और आसपास के जिलों के खाटू श्याम भक्त इस वर्ष भी खाटू धाम तक भव्य और विशाल श्री श्याम निशान यात्रा निकालने जा रहे हैं। इस मौके पर खाटू श्याम धाम में छप्पन भोग महोत्सव भी होगा। 20 और 21 दिसंबर को होने वाले इस धार्मिक आयोजन में 21 दिसंबर को निशान यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के खाटू नरेश को छत्र अर्पित करते समय हेलीकॊप्टर से पुष्प वर्षा भी की जाएगी। इत्र वर्षा भी की जाएगी।

इस धार्मिक यात्रा को ‘चलो खाटू धाम’ नाम दिया गया है। श्री खाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट, आगरा के पावन सानिध्य में होने वाली श्री श्याम निशान यात्रा का आयोजन श्री श्याम सेवक परिवार समिति कर रही है। आगामी 20 दिसंबर को राजस्थान में खाटू धाम से 18 किलोमीटर पूर्व स्थित रींगस से निशान यात्रा शुरू होगी। अगले दिन यानि 21 दिसंबर को निशान यात्रा खाटू धाम पहुंचेगी और खाटू नरेश को छत्र चढ़ाया जाएगा।

श्री श्याम निशान यात्रा इतनी भव्य होती है कि आगरा और आसपास के जिलों से ही हजारों की संख्या में लोग इसमें शामिल होते हैं। आगरा के ही विभिन्न क्षेत्रों से खाटू श्याम के भक्त बसों से रींगस पहुंच जाते हैं। दूसरे जिलों से भी अपने साधनों से श्रद्धालु पहुंचकर निशान यात्रा में शिरकत करते हैं।

श्री श्याम सेवक परिवार समिति की ओर से संस्था से जुड़े सदस्यों के लिए रहने की व्यवस्था भी की जाती है। अन्य श्रद्धालु अपने रुकने की व्यवस्था स्वयं करते हैं। श्री श्याम सेवक परिवार द्वारा निशान यात्रा में शामिल होने वाले सभी भक्तों के लिए दोनों दिन नाश्ता, दोपहर और रात के खाने की व्यवस्था की जाती है।

पिछले वर्ष निकाली गई श्री श्याम निशान यात्रा में आगरा और आसपास के जिलों से लगभग चार हजार लोग पहुंचे थे। इस बार यह संख्या इससे भी ज्यादा हो सकती है। राजस्थान में रींगस से जब यह यात्रा खाटू धाम के लिए प्रस्थान करती है तो वहां का माहौल भक्तिमय हो जाता है। हाथों में निशान थामे भक्तजन खाटू श्याम के जयकारे लगाते चलते हैं।

ये है निशान यात्रा का कार्यक्रम

धार्मिक एवं आध्यात्मिक आनंद के इस आयोजन का कार्यक्रम इस प्रकार तय किया गया है-

सभी श्रद्धालुजन 20 दिसंबर को सुबह ही राजस्थान के रींगस पहुंच जाएंगे। रींगस में नाश्ते के बाद यहीं पर ज्योति जलेगी। अपराह्न एक बजे से रजनी राजस्थानी के मधुर भजनों के संग संग ऊंट, घोड़े, रथ, बैंडबाजों और शहनाइयों की धुन के साथ यात्रा प्रारंभ होगी। तीन बजे जलपान के लिए यात्रा रुकेगी और शाम पांच बजे फिर से शुरू होकर तोरणद्वार पहुंचेगी जहां सभी भक्तजन खाटू बाबा को अपने निशान अर्पित करेंगे। तोरणद्वार पर सायं छह बजे से आतिशबाजी भी होगी।

रात आठ बजे से यहीं पर रजनी राजस्थानी का मधुर संकीर्तन होगा। प्रसादी के बाद रात्रि विश्राम यहीं पर होगा। 21 दिसंबर को सुबह जलपान के बाद यात्रा आगे बढ़ेगी। दस बजे बैंडबाजे के साथ सभी भक्त मंदिर परिसर पहुंचेंगे और खाटू श्याम बाबा को छत्र अर्पित करेंगे। इसी दौरान मंदिर परिसर में हेलीकॊप्टर से पुष्प वर्षा भी की जाएगी। इसके बाद 11 बजे से एक बजे तक भंडारा चलेगा।

आगरा में 2008 से बनना शुरू हुआ कारवां

आगरा में श्री खाटू श्याम बाबा के भक्तों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। बाबा खाटू श्याम को कलियुग में भगवान श्रीकृष्ण के स्वरूप में पूजा जाता है। आगरा में श्री श्याम सेवक परिवार ने 2008 में पहला खाटू श्याम संकीर्तन कराया था। इसके बाद वर्ष 2009 में नंदकिशोर शर्मा नंदू भैया का एमडी जैन इंटर कालेज ग्राउंड पर संकीर्तन कराया गया।

वर्ष 2010 में फिर से एमडी जैन ग्राउंड पर भव्य कीर्तन कराया गया, जिसमें बिलासपुर से राजेद्र प्रसाद के साथ कुछ लोग आए थे। आगरा में खाटू श्याम बाबा के प्रति आस्था का ज्वार देख राजेद्र प्रसाद ने ही आगरा में खाटू श्याम मंदिर बनाने का प्रस्ताव रखा। इसके लिए उन्होंने 11 लाख रुपये का दान देने की भी घोषणा कर दी।

बिलासपुर के राजेंद्र प्रसाद की प्रेरणा ही थी कि आगरा के खाटू श्याम भक्तों ने श्री श्याम सेवक परिवार समिति का गठन किया। इस पहल में विपिन गर्ग, विकास जीएमबी, आकाश गुप्ता अमित, गौरव और हेमेंद्र अग्रवाल शामिल थे।

2012 में आगरा में रखी गई मंदिर की नींव

वर्ष 2012 में वह मौका आ गया जब जीवनी मंडी क्षेत्र में श्री खाटू श्याम जी मंदिर की नींद रख दी गई। वर्ष 2018 में यह मंदिर बनकर तैयार हो गया, जहां अब लोगों की भीड़ जुटती है।

आगरा के श्री खाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पद का दायित्व इस समय दिनेश चंद्र अग्रवाल संभाल रहे हैं। सचिब का दायित्व संजय अग्रवाल के पास है जबकि विकास गोयल कोषाध्यक्ष हैं। मंदिर के संस्थापक ट्रस्टी हेमेंद्र अग्रवाल के अलावा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और गायत्री कोल्ड के मनीष अग्रवाल भी हैं।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *