Agra News: श्रावण द्वादशी पर श्री मन:कामेश्वर नाथ ने दिए रजत हिंडोले में दर्शन

Religion/ Spirituality/ Culture

आगरा। शहर के प्राचीन शिवालय श्रीमन:कामेश्वर मंदिर में भोलेबाबा ने भक्तों को रजत हिंडोले में दर्शन दिए।श्रावण द्वादशी के अवसर पर बाबा को रजत (चाँदी) के हिन्डोला झूला में विराजमान कराया गया।

महंत योगेश पुरी ने बताया कि भोले बाबा ने सर्पों का मुकुट धारण कर नक्काशीदार हिन्डोले में दर्शन दिए। हिंडोले की विशेषता है कि इसमें नाचते हुए मोर, सर्प, बिच्छू, त्रिशूल, डमरू, कमंडल व सुंदर धोती पटका धारण करे बाबा के गण श्री कालभैरव व वीरभद्र जी पंखा चमर हवा करते हुए हैं।

मठ प्रशासक हरिहर पुरी ने बताया कि हर वर्ष श्रावण मास की एकादशी व द्वादशी को ही श्री मन:कामेश्वर नाथ अपने भक्तों को अलौकिक रूप में दर्शन देते हैं। सम्पूर्ण भारत व विश्व में मात्र आगरा नगर में ही बाबा मन:कामेश्वर नाथ जी भगवान श्रीकृष्ण की भांति ही स्वयं व अपने लाला श्रीनाथजी के साथ झूला झूलते हुए दर्शन देते हैं।

-up18News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *