Agra News: नंदीघोष रथ पर 7 जुलाई को भक्तों को दर्शन देने नगर भ्रमण पर निकलेंगे श्रीजगन्नाथ जी

Religion/ Spirituality/ Culture

कमला नगर स्थित श्रीजगन्नाथ जी मंदिर इस्कॉन (अन्तर्राष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनामृत संघ) द्वारा तक किया जा रहा श्रीजगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव का आयोजन

आगरा। 14 दिन बाद श्रीजगन्नाथ जी भक्तों को 6 जून को आयोजित नयन उत्सव में दर्शन देंगे। कमला नगर स्थित श्रीजगन्नाथ जी मंदिर इस्कॉन (अन्तर्राष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनामृत संघ) द्वारा 3-7 जुलाई तक पांच दिवसीय श्रीजगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ देश विदेश के हजारों भक्त भी हिस्सा लेने पहुंचेंगे।

कमला नगर स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर में आयोजित आमंत्रण पत्र विमोचन कार्यक्रम में इस्कॉन मंदिर आगरा के अध्यक्ष अरविद स्वरूप ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 जुलाई को भक्तिभाव के साथ श्रीजगन्नाथ रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। बल्केश्वर स्थित महालक्ष्मी मंदिर से प्रारम्भ होकर यात्रा बल्केश्वर, कमला नगर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए इस्कॉन मंदिर रश्मि नगर पहुंचेगी।

श्रीहरि के रथ को भक्तजन रस्सी से खींचकर मंदिर तक ले जाएंगे। जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया जाएगा। इससे पूर्व 3,4,5 जुलाई को शहरवासियों को रथयात्रा में आमंत्रित करने के लिए आमंत्रण यात्रा निकाली जाएगी।

मान्यतानुसार बीमार होने के उपरान्त 14 दिन बाद श्रीहरि 6 जुलाई को मंदिर परिसर में आयोजित नयन उत्सव में भक्तों को दर्शन देंगे। जहां 14 दिन तक श्रीहरि के उपाचार व सादा भोजन के बाद छप्पन भोग का प्रसाद लगाया जाएगा। 56 भोग भक्तों द्वारा पकाकर मंदिर में लाया जाएगा। अरविन्द प्रभु ने सभी भक्तों को अधिक से अधिक संख्या में रथयात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से शैलेन्द्र अग्रवाल, कान्ता प्रसाद अग्रवाल, राहुल बंसल, आशु मित्तल, सुशील अग्रवाल, अखिल बंसल, विकास बंसल, ओमप्रकाश अग्रवाल, अमित बंसल, बृजेश अग्रवाल, संजय कुकरेजा, राजीव मल्होत्रा, सूरज प्रभु, अर्चना कुकरेजा आदि उपस्थित थे।

ये होंगे कार्यक्रम

3 जुलाईः शाम 5-7 बजे आमंत्रण यात्रा पीपल वाला गेट सिंधी बाजार से बेलनगंज तिराहा तक।
4 जुलाईः शाम 5-7 बजे आमंत्रण यात्राः बल्केश्वर महादेव मंदिर से श्रीजगन्नाथ मंदिर कमला नगर तक।
5 जुलाईः 5-7 बजे तक हरीनाम संकीर्तन, संजय प्लेस।
4-5 जुलाईः गुण्डिचा मार्जन, मंदिर परिसर में सुबह 8-10 बजे।
6 जुलाईः नयन उत्सव, श्रीजगन्नाथ मंदिर कमला नगर में शाम 4.30 बजे।
7 जुलाईः रथयात्रा महोत्सव दोपहर 2 बजे से बल्केश्वर महादेव मंदिर से कमला नगर श्रीजगन्नाथ मंदिर तक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *