आगरा। श्री अग्रवाल सेवा समिति द्वारा मंगलवार को अतिथि वन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान आगामी महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर जानकारी साझा की गई और कार्यक्रम का कार्ड विमोचन भी किया गया।
समिति के अध्यक्ष दिनेश गर्ग ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी द्वारा दिए गए “एक ईंट और एक रुपया” के सिद्धांत आज भी समाज के लिए मार्गदर्शक हैं। गरीब और असहाय लोगों की मदद करना ही हर अग्रवंशी का परम कर्तव्य होना चाहिए।
महामंत्री सुभाष चंद मित्तल ने बताया कि 20 सितंबर को कटरा वजीर खां स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर प्रातः 10 बजे हवन होगा। इसके बाद 21 सितंबर को सुबह 8 बजे आमंत्रण यात्रा निकाली जाएगी, जो आजाद मंदिर यमुना ब्रिज से शुरू होकर विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई आवास विकास मार्केट बी-ब्लॉक पर संपन्न होगी। वहीं, 22 सितंबर को शाम 4 बजे भव्य जयंती शोभायात्रा निकाली जाएगी।
मीडिया प्रभारी विवेक अग्रवाल ने कहा कि इस बार महाराजा अग्रसेन जी की 5149वीं जयंती को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
इस मौके पर समिति के पदाधिकारी दिनेश चंद गर्ग, सुभाष चंद मित्तल, मुरारी लाल गर्ग, मनोज गोयल, देवेंद्र मित्तल, विनोद अग्रवाल, भगवती प्रसाद, बबली अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मिनेश गर्ग, विक्की गर्ग, अमित अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी
