आगरा। थाना शमसाबाद क्षेत्र के भानूपुरा तिराहे पर दबंगई और कानून को खुली चुनौती देने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। समोसे खाने के बाद पैसे मांगने पर बौखलाए बाइक सवार तीन युवकों ने दुकानदार पर गोली चला दी। सौभाग्य से दुकानदार ने सतर्कता दिखाते हुए काउंटर के नीचे छिपकर अपनी जान बचा ली। घटना से इलाके में दहशत फैल गई, जबकि आरोपी फरार हो गए।
समोसे खाए, पैसे देने से किया इनकार
पीड़ित दुकानदार सुनील के अनुसार, तीन युवक उसकी दुकान पर आए और समोसे खाए। जब उनसे पैसे मांगे गए तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया और खुद को इलाके का दबंग बताते हुए धमकाने लगे। दुकानदार ने अपनी गरीबी और मेहनत का हवाला देकर पैसे देने की विनती की, लेकिन आरोपियों ने कहा कि वे इस क्षेत्र के “टौरी” हैं और किसी दुकानदार को पैसे नहीं देते।
दस मिनट में लौटने की धमकी
दुकानदार ने बताया कि जाते समय तीनों युवक धमकी देकर बोले कि वे दस मिनट में वापस आ रहे हैं। कुछ ही देर बाद तीनों बाइक से लौटे और इस बार उनके हाथ में तमंचा था। आते ही उन्होंने दुकान की ओर फायरिंग कर दी।
काउंटर के नीचे छिपकर बची जान
फायरिंग की आहट मिलते ही दुकानदार ने तत्काल काउंटर के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई। गोली चलने की आवाज से आसपास के लोग दहशत में आ गए। ग्रामीणों को मौके की ओर आते देख आरोपी युवक बाइक से फरार हो गए।
इलाके में दहशत, लोगों में आक्रोश
घटना के बाद भानूपुरा तिराहे और आसपास के क्षेत्र में भय का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि मामूली बात पर इस तरह फायरिंग करना कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल है। लोगों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी खंगाले जा रहे
पीड़ित दुकानदार ने तत्काल थाना शमसाबाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है और चश्मदीदों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
