आगरा: थाना एत्मादपुर के अंतर्गत ग्राम रहनकलां में एक युवक ने अपनी भाभी की बहन को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, फिरोजाबाद के टूंडला क्षेत्र के गांव बजेरा नगला सिंघी के रहने वाले अभिषेक की पांच साल पहले एत्मादपुर के गांव रहनकलां की रहने वाली भारती से हुई थी। भारती की छोटी बहन ज्योति बीटीसी की पढ़ाई कर रही है। अभिषेक का भाई दिलीप बाहर रहकर पढ़ाई कर रहा था। वह एक सप्ताह पहले ही अपने घर आया था।
बुधवार सुबह दिलीप अपने भाई अभिषेक की ससुराल रहनकलां पहुंचा, उस समय ज्योति घर पर नहीं थी। ज्योति की मां ने उससे चाय के लिए पूछा लेकिन उसने कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए कहा। इसी बीच ज्योति भी आ गई और उनकी मां कोल्ड ड्रिंक लेने चली गईं। दिलीप अपने साथ ज्योति को कमरे में ले गया।
करीब 15 मिनट तक उससे बात की इसके बाद तमंचे से पहले उसको गोली मारी, इसके बाद खुद के सिर में गोली मार ली।
गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस कमरे में घुसी तो दिलीप और ज्योति के खून से लथपथ शव पड़े थे। दिलीप अपने बड़े भाई की शादी के बाद से ही ज्योति को जानता था ऐसा क्या हुआ कि उसने पहले ज्योति की हत्या की इसके बाद खुद को भी गोली मार ली। पुलिस हत्या के पीछे के कारण जाने में जुटी है।