Agra News: कर्ज तले दबे जूता कारोबारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- कोई घर पर तगादा करने आया तो वो जिम्मेदार होगा

Crime





आगरा। भारी कर्ज से कोतवाली के हींग की मंडी स्थित जीएम ट्रेडर्स के मालिक घनश्याम तनवानी ने आत्महत्या कर ली। उनका शव सिकंदरा थाना क्षेत्र में रेलवे लाइन से मिला। मृत व्यापारी कमला नगर के तेज नगर के निवासी थे।

घनश्याम तनवानी के स्कूटर की डिग्गी से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनके ऊपर बहुत कर्ज हो गया है। अगर कोई घर पर तगादा करने आया तो वह उनकी मौत का जिम्मेदार होगा।

मिली जानकारी के अनुसार तनवानी विगत रविवार को कमला नगर में अपने भांजे रोहित की दुकान पर अपना स्कूटर खड़ा कर गए थे। भांजे से कहा था कि वह शेविंग कराने जा रहे हैं। इसके बाद जब वे वापस नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरू की गई। पता नहीं चलने पर कमला नगर थाने में सूचना दी गई। पुलिस ने भी तलाश शुरू की ही थी कि सिकंदरा थाने से संदेश मिला कि सेक्टर 16 के पास रेलवे लाइन से एक शव बरामद हुआ है।

सूचना मिलने पर तनवानी के परिजन रेलवे लाइन पहुंचे तो उन्होंने शव देखकर पहचान कर ली। मृतक की उम्र लगभग 55 वर्ष थी और जूता के कारोबार से जुड़े हुए थे।।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *